मिलिए JEE Advanced 2018 टॉपर प्रणव गोयल से, IIT बॉम्बे से करना चाहते हैं ये कोर्स

By धीरज पाल | Published: June 10, 2018 05:33 PM2018-06-10T17:33:27+5:302018-06-10T17:35:52+5:30

टॉपर प्रणव ने कहा कि वो आईआईटी बांबे  से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अध्ययन करना चाहते हैं और इसके बाद खुद के स्ट्रार्ट अप से बिजनेस करना चाहते हैं।

Meets IIT Kanpur JEE Advance 2018 Toper Pranav Goyal study computer science engineering from IIT Bombay | मिलिए JEE Advanced 2018 टॉपर प्रणव गोयल से, IIT बॉम्बे से करना चाहते हैं ये कोर्स

JEE Advance 2018 Toper Pranav Goyal

नई दिल्ली, 10 जून: इंडियन इंस्ट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  (IIT) कानपुर में द्वारा घोषित जेईई एडवांस (JEE Advanced 2018) रिजल्ट में पंचकुला रिजन के प्रणव गोयल ने टॉप किया। प्रणव गोयल ने 360 में से 337 नंबर प्राप्त कर पहला स्थान हासिल बता दें कि इस साल  JEE Advanced 2018 में लगभग 1.55 लाख अभ्यार्थी ने रजिस्टर्ड किया था। इनमे से लगभग 18,138 छात्र पास हुए हैं। इस साल आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को आयोजित कराया था। 

टॉपर प्रणव ने कहा कि वो आईआईटी बांबे  से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अध्ययन करना चाहते हैं और इसके बाद स्ट्रार्ट अप के तहत बिजनेस करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। प्रणव ने कहा कि हमेशा से माता-पिता मदद और प्रेरित करते रहें। इस टॉपर ने आगे कहा, "यदि आप अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करते हैं तो घंटे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता। अपने शिक्षकों और उनके मार्गदर्शन का सहारा लेते रहें। मीडिया से बातचीत करते हुए पंकज गोयल के पिता ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है।

यह भी पढ़ें - JEE Advanced Result 2018: जेईई एडवांस का परिणाम घोषित, पंचकुला के प्रणव गोयल ने किया टॉप, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बता दें कि इस साल  JEE Advanced 2018में लगभग 1.55 लाख अभ्यार्थी ने रजिस्टर्ड किया था। इनमे से लगभग 18,138 छात्र पास हुए हैं। इस साल आईआईटी कानपुर जेईई एडवांस की परीक्षा 20 मई को आयोजित कराया था। इसके अलावा साहिल कोटा रिजन से साहिल जैन और दिल्ली रिजन से कैलाश गुप्ता ने क्रमश: सेकेंड और थर्ज रैंक हासिल किया है। वहीं मीनल परख फीमेल टॉपर हैं और उन्होंने देश भर में 6ठी रैंक हासिल की है। 

Web Title: Meets IIT Kanpur JEE Advance 2018 Toper Pranav Goyal study computer science engineering from IIT Bombay

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे