कोविड-19 टीके के संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक : सूत्र

By भाषा | Published: January 19, 2021 01:22 AM2021-01-19T01:22:53+5:302021-01-19T01:22:53+5:30

Meeting on possible export of Kovid-19 vaccine: sources | कोविड-19 टीके के संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक : सूत्र

कोविड-19 टीके के संभावित निर्यात को लेकर हुई बैठक : सूत्र

नयी दिल्ली, 18 जनवरी कोविड-19 टीके की खरीद के लिए दूसरे देशों से मिल रहे अनुरोधों के मद्देनजर इससे जुड़े विभिन्न पहलुओं पर कई मंत्रालयों ने सोमवार को बैठक की। सूत्रों ने इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में डिजिटल तरीके से आयोजित बैठक में फार्मास्युटिकल विभाग और विदेश मंत्रालय समेत विभिन्न मंत्रालयों और एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की।

सूत्रों ने बताया कि स्वास्थ्य, वाणिज्य, विदेश मंत्रालय और औषधि विभाग, टीके के संभावित निर्यात में महत्वपूर्ण हितधारक हैं।

भारत ने देश में अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए टीकाकरण की शुरुआत कर दी है। इस बीच, टीके की खरीद के लिए कई देशों ने भारत से संपर्क किया है। ऐसी संभावना है कि सबसे पहले भारत के पड़ोसी देशों को टीके की आपूर्ति की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meeting on possible export of Kovid-19 vaccine: sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे