मेरठ ज़ोन के एडीजी और कमिश्नर ने हेलीकॉप्टर से कावंड़ियों पर बरसाए फूल, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 9, 2018 09:37 AM2018-08-09T09:37:42+5:302018-08-09T12:36:19+5:30

एडीजी प्रशांत कुमार ने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को कांवड़ यात्रा का जायजा लिया और हेलीकॉप्टर में बैठकर कांवड़ियों पर फूल बरसाये।

Meerut: Kanwarias face DJ music, flowers drop from the sky | मेरठ ज़ोन के एडीजी और कमिश्नर ने हेलीकॉप्टर से कावंड़ियों पर बरसाए फूल, सोशल मीडिया पर हुई खिंचाई

Meerut: Kanwarias face DJ music, flowers drop from the sky

मेरठ, 9 अगस्त: हर साल की तरह इस बार भी सावन की शिवरात्रि के लिए कई भक्त भोले को खुश करने के लिए कावड़ लेकर आ रहे हैं। ऐसे में प्रसाशन भी  इंतजाम में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांवड़ यात्रा के दौरान जगह-जगह पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।

ऐसे नें सिर्फ सुरक्षा-व्यवस्था ही नहीं बल्कि यूपी पुलिस कांवड़ियों के स्वागत का भी विशेष इंतजाम कर रही है। इसी सिलसिले में मेरठ जोन के एडीजी ने कांवड़ मार्ग हवाई सर्वेक्षण के दौरान खुद श्रद्धालुओं पर फूल बरसाए।



विवाद  बढ़ने पर एडीजी ने कहा है कि इस पर कोई धार्मिक कोण नहीं दिया जाना चाहिए, लोगों का स्वागत करने के लिए फूलों का उपयोग किया जाता है। प्रशासन सभी धर्मों का सम्मान करता है और गुरुपुराब, ईद, बकरिड या जैन त्यौहारों में भी सक्रिय रूप से भाग लेता है।


ऐसे में मेरठ  एडीजी प्रशांत कुमार ने पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को कांवड़ यात्रा का जायजा लिया और हेलीकॉप्टर में बैठकर कांवड़ियों पर फूल बरसाए हैं। उनके साथ और भी पुलिस के अफसर साथ थे जिन्होंने कावड़ियों पर हेलीराप्टर से फूल बरसाए हैं। वहीं, उनका ये अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है। ये प्रकरण मंगलवार का बताया जा रहा है।

उन्होंने मेरठ से सहारनपुर तक का निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की। खबर के अनुसार यूपी में इन दिनों चल रही कावड़यात्रा के चलते  प्रदेश सरकार ने तीन दिन के लिए मेरठ में हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है। ताकि कावड़ियों की व्यवस्था पर नजर रखी जा सके।  वहीं, सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।




 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

English summary :
Meerut: ADG (Meerut Zone) Prashant Kumar prepared to flowers shower from the sky on Kanwarias


Web Title: Meerut: Kanwarias face DJ music, flowers drop from the sky

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे