खुशखबरी! गोरखपुर-वाराणसी और प्रयागराज में भी 1-1 हजार बेड के अस्पताल खोलेगा मेदांता समूह

By भाषा | Published: July 28, 2019 06:50 PM2019-07-28T18:50:36+5:302019-07-28T18:50:36+5:30

Medanta Group to open 1-1 thousand beds hospital in Gorakhpur-Varanasi and Prayagraj | खुशखबरी! गोरखपुर-वाराणसी और प्रयागराज में भी 1-1 हजार बेड के अस्पताल खोलेगा मेदांता समूह

खुशखबरी! गोरखपुर-वाराणसी और प्रयागराज में भी 1-1 हजार बेड के अस्पताल खोलेगा मेदांता समूह

Highlightsमेदांता समूह गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में भी हम ऐसे अस्पताल खोलेगा।इस अस्पताल से छह हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और कुल मिलाकर 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

मेदांता समूह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तर्ज पर गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में भी एक—एक हजार शैय्याओं वाले अस्पतालों का निर्माण करेगा। समूह के अध्यक्ष डॉक्टर नरेश त्रेहन ने रविवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी—2 को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में आगामी 15 अक्टूबर को लखनऊ में एक हजार बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया जाएगा।

मेदांता समूह गोरखपुर, वाराणसी और इलाहाबाद में भी हम ऐसे अस्पताल खोलेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ में बन रहे अस्पताल का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें इलाज भी सस्ता होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग इसका फायदा उठा सकें।

इस अस्पताल से छह हजार लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और कुल मिलाकर 13 से 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। त्रेहन ने बताया कि आज हमारे नोएडा स्थित 700 बेड के मेदांता अस्पताल का शिलान्यास होगा। ढाई साल में लखनऊ का हमारा अस्पताल तैयार हो गया है।

यही गति रही तो चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हम नोएडा के अस्पताल का भी उद्घाटन करा देंगे। उन्होंने प्रदेश की कानून—व्यवस्था की स्थिति अच्छी बताते हुए कहा कि उन्हें सरकार से काफी सहयोग मिला है।

Web Title: Medanta Group to open 1-1 thousand beds hospital in Gorakhpur-Varanasi and Prayagraj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे