डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद-आगरा-दिल्ली जाएंगे, राजघाट पर महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 20, 2020 05:00 PM2020-02-20T17:00:44+5:302020-02-20T17:00:44+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली बार भारत आ रहे हैं। इस दौरे पर व अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली की यात्रा करेंगे।

mea spokesperson raveesh kumar said us president will visit ahmedabad agra delhi | डोनाल्ड ट्रंप अहमदाबाद-आगरा-दिल्ली जाएंगे, राजघाट पर महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि

विदेश मंत्रालय ने कहा- हमें उम्मीद राष्ट्रपति ट्रंप के स्वागत के लिए जुटेगी भारी भीड़

Highlightsभारत के पहले दौरे पर 24 फरवरी को आ रहे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपराजघाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग महात्मा गांधी को देंगे श्रद्धांजलि

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिवसीय भारत यात्रा पर सोमवार 24 फरवरी को अहमदाबाद पहुंचेंगे। ट्रंप अपने इस दौरे में अहमदाबाद, आगरा और दिल्ली जाएंगे। इन सभी जगहों पर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। बीते आठ महीनों में ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच बार मुलाकात कर चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप अहमदाबाद-आगरा-दिल्ली जाएंगे।

रवीश कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप दोपहर में अहमदाबाद पहुंचेंगे और वहां से नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए मोटेरा स्टेडियम जाएंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई जा सकती है कि एयरपोर्ट से स्टेडियम के रास्ते में बड़ी संख्या में लोगों की कतारें अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मौजूद रहेंगी। रवीश कुमार ने बताया कि दिल्ली में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप राजघाट पर महात्मा गांधी श्रद्धांजलि भी देंगे। हैदराबाद हाउस में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी।

Web Title: mea spokesperson raveesh kumar said us president will visit ahmedabad agra delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे