पाक ने कहा- भारत फिर कर सकता है हमला, विदेश मंत्रालय ने कहा- नौटंकी बंद करो, हमें सीमा पार कार्रवाई का हक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2019 09:38 PM2019-04-07T21:38:06+5:302019-04-07T21:40:58+5:30

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ''भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्री के गैर-जिम्मेदार बयान को खारिज करता है जिसमें क्षेत्र में युद्ध उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है। यह सार्वजनिक नौटंकी भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों के लिए आह्वान लगता है।''

MEA: India rejects irresponsible statement by Pakistan Foreign Min, it Appears public gimmick | पाक ने कहा- भारत फिर कर सकता है हमला, विदेश मंत्रालय ने कहा- नौटंकी बंद करो, हमें सीमा पार कार्रवाई का हक

पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा दिए गए बयान को भारतीय विदेश मंत्रालय ने गैरजरूरी और सार्वजनिक नौटंकी बताया है।

Highlightsपाकिस्तान को सता रहा खौफ, कहा- भारत फिर कर सकता है हमलाविदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के बयान को बताया नौटंकी, कहा- सीमा पार कार्रवाई हक है

पाकिस्तान को डर है कि कहीं भारत उस पर फिर से हमला न कर दे। रविवार (7 अप्रैल) को समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर आई कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा किया है कि भारत 16 से 20 अप्रैल के बीच पाक पर हमले की तैयारी कर रहा है। इस बाबत पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र और सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन को भी खबर दे दी। रविवार शाम को भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के इस डर का जवाब दिया। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ''भारत पाकिस्तान के विदेश मंत्री के गैर-जिम्मेदार बयान को खारिज करता है जिसमें क्षेत्र में युद्ध उन्माद फैलाने का आरोप लगाया है। यह सार्वजनिक नौटंकी भारत में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान में पल रहे आतंकवादियों के लिए आह्वान लगता है।''


विदेश मंत्रालय ने कहा, ''पाक को सलाह दी गई है कि वह आतंकवादी हमलों के बारे में कार्रवाई योग्य और विश्वसनीय खुफिया जानकारी साझा करने के लिए स्थापित राजनयिक DGMO चैनलों का उपयोग करे। भारत सीमा पार आतंकवादी हमले का दृढ़ता से और निर्णायक रूप से जवाब देने का अधिकार रखता है।''

Web Title: MEA: India rejects irresponsible statement by Pakistan Foreign Min, it Appears public gimmick

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे