चुनाव टिकट रिश्वत मामला: आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एसीबी ने 11 घंटे की पूछताछ, कहा- शिकायतकर्ता के खिलाफ खुद 50 मामले दर्ज हैं

By भाषा | Published: November 18, 2022 07:17 AM2022-11-18T07:17:32+5:302022-11-18T07:42:07+5:30

एसीबी ने बताया था कि खारी ने नौ नवंबर को विधायक त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी पत्नी को कमला नगर के वार्ड नंबर-69 से पार्षद चुनाव के लिए ‘आप’ का टिकट दिलाने का अनुरोध किया था। आप विधायक त्रिपाठी ने टिकट के बदले कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद खारी ने उन्हें 35 लाख रुपये का भुगतान किया था।

mcd election 2022 cash for ticket ACB interrogated AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi for 11 hours | चुनाव टिकट रिश्वत मामला: आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एसीबी ने 11 घंटे की पूछताछ, कहा- शिकायतकर्ता के खिलाफ खुद 50 मामले दर्ज हैं

चुनाव टिकट रिश्वत मामला: आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एसीबी ने 11 घंटे की पूछताछ, कहा- शिकायतकर्ता के खिलाफ खुद 50 मामले दर्ज हैं

Highlightsआप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर 90 लाख में टिकट बेचने का आरोप है।आप की एक कार्यकर्ता ने कहा था, 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद उन्हें 35 लाख रुपये का भुगतान किया था। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और सात दिसंबर को मतगणना होगी। 

नयी दिल्लीः  दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कथित रूप से 90 लाख में टिकट बेचने के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी से एबीसी ने 11 घंटे पूछताछ की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान त्रिपाठी ने उनके और उनके रिश्तेदार सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया। उन्होंने कहा, "जो व्यक्ति (गोपाल खारी) खुद ही दलाली में शामिल है और उसके खिलाफ कम से कम 50 मामले दर्ज हैं। मैं ऐसे लोगों के खिलाफ बोलना जरूरी नहीं समझता हूं। कानून अपना काम कर रही है।"

एसीबी ने निगम चुनाव में ‘आप’ के एक कार्यकर्ता गोपाल खारी की पत्नी के लिए टिकट की व्यवस्था कराने को लेकर कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के मामले में मंगलवार को त्रिपाठी के रिश्तेदार और उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। त्रिपाठी को पूर्वाह्न 11 बजे एसीबी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन वह पूर्वाह्न करीब साढ़े दस बजे ही एसीबी कार्यालय पहुंच गए। अधिकारी ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे एसीबी कार्यालय से निकले। अधिकारी ने कहा, ‘‘त्रिपाठी से करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई। त्रिपाठी ने कहा कि उन्होंने और उनके रिश्तेदार समेत उनके सहयोगियों ने आप कार्यकर्ता से कोई पैसा नहीं लिया।’’

अधिकारी ने कहा कि मॉडल टाउन से आप विधायक ने दावा किया कि वह कभी खारी से नहीं मिले। उन्होंने कहा कि दावों के सत्यापन के लिए विधायक और उनके सहयोगियों के आवास और कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी। रिश्वत का यह कथित मामला सोमवार को उस समय प्रकाश में आया, जब आप कार्यकर्ता गोपाल खारी अपनी शिकायत लेकर एसीबी के पास पहुंचे। खारी का दावा है कि वह 2014 से ‘आप’ के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। एसीबी ने बताया था कि खारी ने नौ नवंबर को विधायक त्रिपाठी से मुलाकात कर अपनी पत्नी को कमला नगर के वार्ड नंबर-69 से पार्षद चुनाव के लिए ‘आप’ का टिकट दिलाने का अनुरोध किया था।

शिकायत के मुताबिक, त्रिपाठी ने टिकट के बदले कथित तौर पर 90 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद खारी ने उन्हें 35 लाख रुपये का भुगतान किया था। शिकायत के अनुसार, त्रिपाठी के कहने पर खारी ने ‘आप’ विधायक राजेश गुप्ता को भी 20 लाख रुपये दिए थे। शिकायत में दावा किया गया है कि खारी ने त्रिपाठी से कहा था कि वह बाकी राशि का भुगतान टिकट मिलने के बाद करेंगे। हालांकि ‘आप’ द्वारा रविवार को जारी उम्मीदवारों की सूची में खारी को अपनी पत्नी का नाम नहीं दिखा।

शिकायत के अनुसार, बाद में त्रिपाठी के रिश्तेदार ओम सिंह ने खारी से संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि उन्हें अगले चुनाव में टिकट दिया जाएगा। शिकायत के मुताबिक, सिंह ने खारी को रिश्वत की रकम लौटाने की पेशकश भी की। एसीबी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने रिश्वत की राशि के भुगतान और वापसी के दौरान हुई कथित बातचीत की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की है। एमसीडी के 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को मतदान होगा और सात दिसंबर को मतगणना होगी। 

Web Title: mcd election 2022 cash for ticket ACB interrogated AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi for 11 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे