लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग के आदेश के बाद गुजरात में मायावती की रैली रद्द

By भाषा | Published: April 16, 2019 06:40 AM2019-04-16T06:40:04+5:302019-04-16T06:40:04+5:30

निर्वाचन आयोग की ओर से मायावती के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक के बाद गुजरात में होने वाली बसपा प्रमुख की रैली रद्द कर दी गई है।

Mayawati's rally canceled in Gujarat after the Election Commission's order | लोकसभा चुनाव: चुनाव आयोग के आदेश के बाद गुजरात में मायावती की रैली रद्द

मायावती (फाइल फोटो)

निर्वाचन आयोग की ओर से मायावती के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे की रोक के बाद गुजरात में होने वाली बसपा प्रमुख की रैली रद्द कर दी गई है। आयोग ने मंगलवार सुबह छह बजे से 48 घंटे के लिए मायावती के चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया है।

लोकसभा चुनाव, 2019 के लिए गुजरात में मायावती की पहली रैली बुधवार को कांकरिया मैदान में होनी थी और इसके लिए तैयारी पूरे जोरों पर थी लेकिन आयोग के आदेश के बाद बसपा को रैली रद्द करनी पड़ी है।

गुजरात बसपा के सचिव प्रदीप परमार ने कहा, ‘‘बहन मायावतीजी की गुजरात में 17 अप्रैल को रैली होनी थी। निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद उसे रद्द कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम कोशिश करेंगे कि रैली फिर से हो, लेकिन अभी यह रद्द है।’’

Web Title: Mayawati's rally canceled in Gujarat after the Election Commission's order