महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगी मायावती

By भाषा | Published: October 13, 2019 04:14 PM2019-10-13T16:14:29+5:302019-10-13T16:14:29+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य में बसपा प्रमुख द्वारा कम से कम छह विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करने की योजना है।

Mayawati will campaign for BSP candidates in Maharashtra Assembly elections | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगी मायावती

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगी मायावती

 बसपा प्रमुख मायावती महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिये चुनाव प्रचार की शुरुआत सोमवार से करेंगी। मायावती ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी देते हुये बताया कि वह सोमवार को राज्य के नागपुर में जनसभा को संबोधित करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर को नागपुर के इन्दौरा मैदान में एक विशाल चुनावी जनसभा आयोजित की गई है, जिसे सम्बोधित करने का मेरा कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता एवं प्रत्याशी आदि बड़ी संख्या में शामिल होंगे।’’

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जुड़े पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राज्य में बसपा प्रमुख द्वारा कम से कम छह विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करने की योजना है।

उन्होंने बताया कि इसके लिये स्थान और तारीखें निर्धारित की जा रही हैं। रैलियों के लिये कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बसपा ने महाराष्ट्र की 288 में से 264 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी के नेता ने बताया कि नागपुर के बाद पुणे और वाशिम में भी मायावती की जनसभा प्रस्तावित है। 

 

Web Title: Mayawati will campaign for BSP candidates in Maharashtra Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे