मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा- UP और MP में सरकारी आतंक है

By पल्लवी कुमारी | Published: February 14, 2019 01:22 PM2019-02-14T13:22:01+5:302019-02-14T13:22:01+5:30

लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा 37-37 सीटों पर लड़ने वाली है। इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह सपा-बसपा के राजनीतिक फैसले का स्वागत करते हैं।

Mayawati slams Congress, BJP says no difference between MP and UP govt? | मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा- UP और MP में सरकारी आतंक है

मायावती ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस पर भी साधा निशाना, कहा- UP और MP में सरकारी आतंक है

Highlightsबसपा सुप्रीमो मायावती ने पूछा- आप बताइए कांग्रेस और बीजेपी में क्या अंतर है?मायावती ने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम बदलकर सुश्री मायावती से मायावती कर लिया है।

बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने 14 फरवरी को कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। मायावती ने ट्वीट कर कहा,  ''कांग्रेस की मध्यप्रदेश सरकार ने पूर्ववर्ती बीजेपी की तरह गोहत्या के शक में मुसलमानों पर रासुका के तहत् बर्बर कार्रवाई की। अब उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय के 14 छात्रों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया। तो बताइए मध्यप्रदेश की कांग्रेस की सरकार और यूपी की बीजेपी सरकार में क्या फर्क है।

मायावती ने ट्वीट के अंत में कहा, मध्यप्रदेश की जनता और यूपी की जनता फैसला करे कि दोनों सरकार के बीच क्या अंतर है?


मायावती के इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने चुटकी लेते हुए कहा कि मायावती वोट का जुगाड़ करें, न कि देशद्रोह की गतिविधियों में सम्मलित लोगों का साथ दें। मायावती का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब सपा के साथ बसपा ने बिना कांग्रेस के गठबंधन कर लिया है। लोकसभा चुनाव 2019 में सपा-बसपा 37-37 सीटों पर लड़ने वाली है। इस पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह सपा-बसपा के राजनीतिक फैसले का स्वागत करते हैं।  

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोहत्या के संदेह के आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों के खिलाफ रासुका की कार्यवाही की है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में कल 14 छात्रों पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web Title: Mayawati slams Congress, BJP says no difference between MP and UP govt?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे