सीएम योगी के बयान पर मायावती का तंज, 'हमारे 'अली' और 'बजरंगबली' दोनों हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 13, 2019 03:57 PM2019-04-13T15:57:38+5:302019-04-13T15:57:38+5:30

चुनाव आयोग ने मेरठ में एक रैली के दौरान 'अली' और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। आयोग का मानना था कि प्रथम दृष्टया योगी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।

Mayawati says ‘Ali-Bajrang Bali, both ours’ on Yogi Adityanath’s remark | सीएम योगी के बयान पर मायावती का तंज, 'हमारे 'अली' और 'बजरंगबली' दोनों हैं'

मायावती (बसपा प्रमुख)

Highlightsबसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार(13 अप्रैल) को कहा है कि चुनावी स्वार्थ के लिए 'बजरंगबली और अली' का विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है। मायावती ने बयान जारी कर देश और उत्तर प्रदेश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने 'अली' और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी पर कहा , ''हमारे अली और बजरंगबली दोनों हैं। 'बजरंगबली इसलिए चाहिए क्योंकि ये हमारी दलित जाति से जुड़े हैं। इनकी जाति की खोज मैंने नहीं की है, खुद यूपी सीएम ने की है।'' मायावती ने यह भी कहा कि 'नमो नमो' वाले जा रहे हैं और 'जय भीम' वाले आ रहे हैं। मायावती ने ये बयान यूपी के बदायूं रैली में दिया। 

मायावती ने महागठबंधन प्रत्याशी सपा के धर्मेन्द्र यादव के समर्थन में एक रैली में कहा, '‘लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से योगी की पार्टी को ना अली का वोट पड़ेगा और ना ही मेरी जाति से जुड़े बजरंगबली का वोट पड़ेगा।'' उन्होंने कहा, ''इस बार चुनाव में नमो नमो वाले जा रहे हैं और जय भीम वाले आ रहे हैं जिनकी इस समय देश को काफी ज्यादा जरूरत भी है।''

मायावती ने कहा, ''इस चुनाव को लेकर कुछ जरूरी बातें आप लोगों के सामने रखूं लेकिन इसके पहले मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस बात का जरूर जवाब देना चाहूंगी जो उन्होंने हमारे गठबंधन के बारे में इशारा करते हुए कही है कि यदि इनके अली हैं तो हमारे बजरंगबली हैं।''

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनावों की तुलना इस्लाम में अहम शख्सियत 'अली' और हिंदू देवता 'बजरंगबली' के बीच मुकाबले से की थी। सीएम योगी ने कहा था, 'अगर कांग्रेस, सपा, बसपा को अली पर विश्वास है तो हमें भी बजरंग बली पर विश्वास है।'


बसपा सुप्रीमो मायावती ने शनिवार(13 अप्रैल) को कहा है कि चुनावी स्वार्थ के लिए 'बजरंगबली और अली' का विवाद पैदा करने वाली ताकतों से सावधान रहने की आवश्यकता है। मायावती ने बयान जारी कर देश और उत्तर प्रदेश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।


उन्होंने कहा, ''रामनवमी की देश व प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनायें तथा उनके जीवन में सुख व शान्ति की कुदरत से प्रार्थना ।'' उन्होंने साथ ही कहा, ''ऐसे समय में जब लोग श्रीराम के आदर्शों का स्मरण कर रहे हैं, तब चुनावी स्वार्थ हेतु बजरंगबली व अली का विवाद व टकराव पैदा करने वाली सत्ताधारी ताकतों से सावधान रहना है।'' 

'अली' और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी पर योगी को चुनाव आयोग ने दिया था नोटिस 

चुनाव आयोग ने मेरठ में एक रैली के दौरान 'अली' और 'बजरंगबली' वाली टिप्पणी करने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया था। आयोग का मानना था कि प्रथम दृष्टया योगी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया था।   

Web Title: Mayawati says ‘Ali-Bajrang Bali, both ours’ on Yogi Adityanath’s remark



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.