मायावती ने की निजी क्षेत्र में आरक्षण की माँग, कहा- ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है

By अनिल शर्मा | Published: November 26, 2021 10:48 AM2021-11-26T10:48:58+5:302021-11-26T11:27:24+5:30

मायावती ने कहा कि SC/ST, OBC वर्गों का ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है। केंद्र और राज्य सरकारें इसपर कानून नहीं बना रही हैें। ऐसी सरकारों को संविधान दिवस मनाने का अधिकार नहीं है।

mayawati demanded reservation in private sector attacked the central government | मायावती ने की निजी क्षेत्र में आरक्षण की माँग, कहा- ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है

मायावती ने की निजी क्षेत्र में आरक्षण की माँग, कहा- ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है

Highlights मायावती ने कहा कि SC/ST, OBC वर्गों का ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा हैबसपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इसपर कानून नहीं बना रही हैें

लखनऊः देश में संविधान दिवस मनाए जाने के बीच बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला और निजी क्षेत्र में आरक्षण की मांग की। मायावती ने कहा कि SC/ST, OBC वर्गों का ज्यादातर विभागों में आरक्षण का कोटा अधूरा पड़ा है। केंद्र और राज्य सरकारें इसपर कानून नहीं बना रही हैें। ऐसी सरकारों को संविधान दिवस मनाने का अधिकार नहीं है।

मायावती ने संविधान दिवस मनाए जाने पर उठाए सवाल

बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी कि उनकी पार्टी संविधान दिवस में हिस्सा नहीं लेगी। मायावती ने कहा,  केंद्र और राज्य सरकारें इस बात की गहन समीक्षा करें कि क्या ये पार्टियां संविधान का सही से पालन कर रही हैं? अर्थात नहीं कर रही हैं इसलिए हमारी पार्टी ने केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संविधान दिवस मनाने के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का फ़ैसला किया है।इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सपा जैसे दल पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है।

उधर, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश संविधान दिवस मना रहा है, लेकिन विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। मुझे लगता है उन्हें संविधान में विश्वास नहीं है। जो लोग इमरजेंसी लागू कर सकते हैं उनसे संविधान में विश्वास रखने की उम्मीद नहीं की जा सकती। विपक्ष विरोध करके अपनी मानसिकता दिखा रहा है।

Web Title: mayawati demanded reservation in private sector attacked the central government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे