राहुल गांधी के समर्थन में आईं मायावती, मुसलमानों और दलितों पर दिए बयान को बताया कड़वा सच

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 2, 2023 03:02 PM2023-06-02T15:02:37+5:302023-06-02T15:04:10+5:30

अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा था कि आज भारत में गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। मायावती ने कहा है कि राहुल गांधी ने दलितों और मुसलमानों की स्थिति के बारे में अमेरिका में जो कहा है वह कड़वा सच है।

Mayawati came in support of Rahul Gandhi told the bitter truth about his statement on Muslims and Dalits | राहुल गांधी के समर्थन में आईं मायावती, मुसलमानों और दलितों पर दिए बयान को बताया कड़वा सच

बसपा सुप्रीमों मायावती (फाइल फोटो)

Next
Highlightsराहुल ने अमेरिका में भारत में मुसलमानों और दलितों की स्थिति पर बयान दिया थाकांग्रेस नेता को बसपा सुप्रीमों मायावती का साथ मिला हैमायावती ने कहा है कि राहुल ने दलितों और मुसलमानों की स्थिति के बारे में जो कहा है वह कड़वा सच है

लखनऊ: राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां वह अपने कार्यक्रमों में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं। हाल ही में राहुल ने अमेरिका में भारत में मुसलमानों और दलितों की स्थिति पर बयान दिया था। इसके बाद बीजेपी तो राहुल पर हमलावर हुई ही असदुद्दीन ओवैसी ने भी उन्हें नहीं बख्शा। हालांकि अब कांग्रेस नेता को बसपा सुप्रीमों मायावती का साथ मिला है। मायावती ने कहा है कि राहुल गांधी ने दलितों और मुसलमानों की स्थिति के बारे में अमेरिका में जो कहा है वह कड़वा सच है।

अपने ट्वीट में मायावती ने कहा, "कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की सरकारें पूर्ण रूप से दोषी रही। देश में यूपी सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस की सरकार हो या बीजेपी अथवा सपा की, बहुसंख्यक बहुजन समाज के गरीबों व वंचितों पर हर स्तर पर अन्याय-अत्याचार व शोषण आम बात है, जबकि यूपी में केवल बीएसपी की रही सरकार में कानून द्वारा कानून का राज स्थापित करके सबके साथ न्याय किया गया।"

मायावती ने आगे कहा, "साथ ही, राजनीतिक व चुनावी स्वार्थ हेतु अनवरत व अनगिनत साम्प्रदायिक दंगों व जातिवादी घटनाओं के काले अध्यायों से इतिहास भरा है, जिसके लिए आरोप-प्रत्यारोप होते हैं, किन्तु इन कारणों से इन वर्गों के लोग अपना हितैषी संविधान होने के बावजूद लगातार शोषित-पीड़ित व लाचार हैं।"

बता दें कि अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा था कि आज भारत में गरीब और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। राहुल ने कहा था कि भारतीय एक-दूसरे से नफरत करने में विश्वास नहीं करते। कुछ लोगों का एक छोटा समूह है जो व्यवस्था और मीडिया को नियंत्रित करता है, वह नफरत की आग भड़का रहा है।

Web Title: Mayawati came in support of Rahul Gandhi told the bitter truth about his statement on Muslims and Dalits

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे