मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 12,248 नए मामले सामने आये, 66 लोगों की मौत

By भाषा | Published: April 18, 2021 10:29 PM2021-04-18T22:29:06+5:302021-04-18T22:29:06+5:30

Maximum 12,248 new cases of corona virus were reported in Madhya Pradesh, 66 people died | मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 12,248 नए मामले सामने आये, 66 लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 12,248 नए मामले सामने आये, 66 लोगों की मौत

भोपाल, 18 अप्रैल मध्य प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण से 66 और लोगों की मौत हो गई तथा 12,248 और लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई। नए रोगियों एवं इस संक्रमण से मरने वालों का यह एक दिन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार को प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4557 हो गई है।’’

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 12,248 और लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक 4,08,080 संक्रमित हुए हैं।

प्रदेश में किसी एक दिन का यह कोविड-19 के नए मरीजों एवं इससे मरने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 17 अप्रैल को 11,269 नए मामले सामने आए थे और 17 अप्रैल को भी 66 व्यक्तियों की मौत इस महामारी से हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 7495 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में फिलहाल कोविड-19 के 68,576 मरीज उपचाराधीन हैं।

उन्होंने कहा कि रविवार को कोविड-19 के 1692 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 1679, ग्वालियर में 1024, जबलपुर में 787 एवं रीवा में 274 नये मामले आये।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक 3,34,947 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maximum 12,248 new cases of corona virus were reported in Madhya Pradesh, 66 people died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे