वीडियोः चलती ट्रेन में घुस गई ट्रैक किनारे पड़ी पटरी, एक यात्री की मौत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 14, 2018 11:35 AM2018-04-14T11:35:10+5:302018-04-14T12:13:51+5:30

बिहार के लखीसराय जिले के किऊल रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा। ड्राइवर ने सुनाई हादसे की कहानी। वीडियो भी देखिए...

Maurya Express in Lakhisarai met accident, here is how it happened, watch video | वीडियोः चलती ट्रेन में घुस गई ट्रैक किनारे पड़ी पटरी, एक यात्री की मौत

वीडियोः चलती ट्रेन में घुस गई ट्रैक किनारे पड़ी पटरी, एक यात्री की मौत

पटना, 14 अप्रैलः शनिवार सुबह लखीसराय के किऊल स्टेशन के पास मौर्य एक्सप्रेस में एक अजीबोगरीब हादसा हो गया। ट्रैक के किनारे पड़ी लोहे की पटरी ट्रेन के अंदर घुस गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सहारनपुर के मंगल सेठ के रूप में हुई है। घायलों को किऊल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके बाद पटना रेफर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्से के मुताबिक हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस शनिवार को लखीसराय के किऊल स्टेशन से गुजर रही थी। अचानक ट्रैक के किनारे रखी पटरियों में से एक 10 फीट का रॉड कोच के अंदर घुस गया। इसकी चपेट में आने से सहारनपुर निवासी मंगल सेठ की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसा एक तेज आवाज के साथ हुआ जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। किऊल रेल थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक को पटना और दूसरे को लखीसराय के अस्तपाल में रेफर किया गया है।


पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक, 'इस हादसे के पीछे नक्सलियों की साजिश की आशंका है। एक 10 मीटर लंबा पटरी का टुकड़ा फुटबोर्ड के ऊपर से जनरल कोच में जा घुसा। ये पटरी सड़क किनारे पड़ी थी। फिलहाल इस्तेमाल में नहीं थी।'

Web Title: Maurya Express in Lakhisarai met accident, here is how it happened, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे