अटल की याद में मॉरीशस, मध्य प्रदेश और यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, करने जा रहे हैं ये काम

By धीरज पाल | Published: August 18, 2018 07:22 PM2018-08-18T19:22:25+5:302018-08-18T19:31:58+5:30

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त की शाम हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने राज्य में उनके नाम पर तीन अलग- अलग फील्ड में अवार्ड की देने का ऐलान कर दिया है।

mauritius biggest cyber tower called atal bihari vajpayee and shivraj government name three awards Atal Bihari Vajpayee UP gov 4 smarak | अटल की याद में मॉरीशस, मध्य प्रदेश और यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, करने जा रहे हैं ये काम

अटल की याद में मॉरीशस, मध्य प्रदेश और यूपी सरकार का बड़ा ऐलान, करने जा रहे हैं ये काम

नई दिल्ली, 18 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त को शाम हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार ने राज्य में उनके नाम पर तीन अलग- अलग फील्ड में अवार्ड की देने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि तीन क्षेत्रों में योगदान देने के वालों के लिए अटल जी के नाम अवॉर्ड दिया जाएगा। पहले कवि के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वालों को अवार्ड दिया जाएगा। दूसरा पत्रकारिता जगत में बेहतरीन योगदान के लिए अटल बिहारी अवॉर्ड नाम से सम्मानित किया जाएगा और तीसरा प्रशासनिक क्षेत्र में अच्छे योगदान के लिए अटल के नाम पर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया जाएगा। 


दरअसल, यह सारे अवॉर्ड अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व जीवन से जुड़े हुए है। अटल बिहारी वाजपेयी अपने जीवन में एक कुशल पत्रकार, कवि और अच्छे राजनेता के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि उनके द्वारा किए गए योगदान की याद में शिवराज चौहान ने अटल के नाम पर अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी ओर अटल के निधन के बाद योगी सरकार ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम परक चार स्मारकों का निर्माण कराने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि यह स्मारक आगरा स्थित पटेश्वर में कराएगी और दूसरा बलरामपुर में स्मारक का निर्माण करायेगा। 

दरअसल, बलरामपुर से अटल ने 1957 में पहला लोकसभा चुनाव जीता था। तीसरा स्मारक कानपुर में बनाने की योजना है और चौथा लखनऊ में। क्योंकि लखनऊ सीट से वह पांच बार लोकसभा सदस्य रहे हैं। 

मॉरीशस का सबसे बड़ा साइबर टावर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी टावर

मध्य प्रदेश और यूपी सरकार के बाद मॉरीशस सरकार ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने ऐलान किया है कि मॉरीशस का सबसे बड़ा साइबर टावर का नाम अटल बिहारी वाजपेयी टावर रखा जाएगा। बता दें कि अटल के निधन के बाद सम्मान में मॉरीशस का झंडा भी झुका दिया गया था। 

Web Title: mauritius biggest cyber tower called atal bihari vajpayee and shivraj government name three awards Atal Bihari Vajpayee UP gov 4 smarak

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे