कोविड जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में भी मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिये: विशेषज्ञ

By भाषा | Published: April 11, 2021 05:26 PM2021-04-11T17:26:00+5:302021-04-11T17:26:00+5:30

Maternal health should be given priority even in emergency situations like Kovid: Expert | कोविड जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में भी मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिये: विशेषज्ञ

कोविड जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में भी मातृ स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जानी चाहिये: विशेषज्ञ

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के मौके पर विशेषज्ञों ने रविवार को कहा कि मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन सेवाओं से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाना चाहिये और कोविड-19 महामारी जैसी आपातकालीन परिस्थितियों में भी इन्हें प्राथमिकता दी जानी चाहिये।

प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी की जयंती पर राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है।

विशेषज्ञों ने देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की भी अपील की।

'पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया' की कार्यकारी निदेशक तथा जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ पूनम मुटरेजा ने कहा, ''हमने कोविड-19 महामारी के दौरान मातृ मृत्यु के मामलों में तेज वृद्धि देखी है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन ने मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित किया, जिसके परिणामस्वरूप संस्थागत प्रसव में गिरावट और महिलाओं की प्रसवपूर्व सेवाओं तक पहुंच में कमी आई है।''

उन्होंने कहा कि संक्रमित होने के डर और स्वास्थ्य सेवाओं के सीमित उपयोग के चलते युवा माताओं में अवसाद और चिंता बढ़ गई है, जिससे लंबे समय में महिलाओं और शिशुओं दोनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव लड़ने की आशंका है।

मुटरेजा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मातृ स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य प्रणाली को प्राथमिकता के आधार पर मजबूत करने की आवश्यकता है।''

'द कोअलिशन फॉर फूड एंड न्यूट्रीशन सिक्योरिटी' के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर सुजीत रंजन का कहना है कि अभी तक यह नहीं पता चला है कि क्या अन्य आबादी की तुलना में गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 की चपेट में आने की अधिक आशंका है।

उन्होंने कहा, ''इसके बावजूद, गर्भवती महिलाओं को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मेलजोल कम करने की सलाह दी जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maternal health should be given priority even in emergency situations like Kovid: Expert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे