मरवाही उपचुनाव: अजीत जोगी के गढ़ में आदिवासी सर्जन BJP के उम्मीदवार

By भाषा | Published: October 11, 2020 09:46 PM2020-10-11T21:46:51+5:302020-10-11T21:46:51+5:30

कांग्रेस और जेसीसी (जे) द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जानी अभी बाकी है। इस उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।

Marwahi by election: tribal candidate dr gambhir singh in Ajit Jogi's stronghold | मरवाही उपचुनाव: अजीत जोगी के गढ़ में आदिवासी सर्जन BJP के उम्मीदवार

फाइल फोटो

Highlightsमरवाही विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में डॉ गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने की रविवार को घोषणा की।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख एवं इस सीट से विधायक अजीत जोगी का इस साल मई में निधन होने के बाद यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है।

रायपुर: भाजपा ने आदिवासी बहुल मरवाही विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव में डॉ गंभीर सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने की रविवार को घोषणा की। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख एवं इस सीट से विधायक अजीत जोगी का इस साल मई में निधन होने के बाद यह उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मरवाही उपचुनाव के लिये भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को नयी दिल्ली में डॉ गंभीर सिंह के नाम पर मुहर लगाई।’’

मरवाही में कंवर और गोंड आदिवासी समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘सिंह गोंड समुदाय से हैं और चिकित्सा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उन्हें ख्याति प्राप्त है।’’ कांग्रेस और जेसीसी (जे) द्वारा अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जानी अभी बाकी है। इस उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जोगी ने इस सीट पर भाजपा की अर्चना पोर्ते को 46,462 वोटों के अंतर से हराया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे थे। जोगी, 2000 में नवगठित राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बने थे। वह 2001 में इस सीट पर हुए उपचुनाव में विजयी हुए थे। वह 2003 और 2008 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से विजयी घोषित किये गये। इसके बाद 2013 में जोगी के बेटे अमित जोगी ने जीत दर्ज की।

वहीं, 2016 में अजीत जोगी ने कांग्रेस छोड़ दी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) का गठन किया। वह जेसीसी (जे) के उम्मीदवार के तौर पर 2018 के चुनाव में एक बार फिर मरवाही सीट से जीते थे। 

Web Title: Marwahi by election: tribal candidate dr gambhir singh in Ajit Jogi's stronghold

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे