जम्मू-कश्मीर: शहीद BSF जवान के अंतिम संस्कार में भावुक बेटे ने कहा- हर किसी को तिरंगे में नहीं लपेटा जाता

By भारती द्विवेदी | Published: September 20, 2018 01:51 PM2018-09-20T13:51:06+5:302018-09-20T17:51:47+5:30

Martyred BSF Jawan Narendra Singh: शहीद जवान के बेटे ने आगे कहा है- 'हमें अभी गर्व महसूस हो रहा है लेकिन दो-तीन बाद क्या होगा? जब हमें कोई मदद नहीं मिलेगा। मैं और भाई बेरोजगार हैं। घर की रोजी-रोटी चलाने वाले मेरे पिता देश के लिए कुर्बान हो गए। मैं चाहता हूं कि ऑर्थरिटी हमारी मदद करे।'

Martyred Bsf jawan narendra singh given state respect during his funeral in jammu and kashmir | जम्मू-कश्मीर: शहीद BSF जवान के अंतिम संस्कार में भावुक बेटे ने कहा- हर किसी को तिरंगे में नहीं लपेटा जाता

जम्मू-कश्मीर: शहीद BSF जवान के अंतिम संस्कार में भावुक बेटे ने कहा- हर किसी को तिरंगे में नहीं लपेटा जाता

नई दिल्ली, 20 सितंबर: जम्मू-कश्मीर में तैनात हरियाणा के बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह का शव आज उनके पैतृक गांव सोनीपत लाया गया है। जहां उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया है। इस मौके पर बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के बेटे ने मीडिया से बात किया है। मीडिया से बात करते हुए उसने कहा है- 'ये हमारे लिए गर्व की बात है। हर किसी को तिरंगा में नहीं लपेटा जाता है। लेकिन हम गर्व नहीं महसूस कर सकते हैं। हम आज गर्व है, कल किसी और को मारा डाला जाएगा। हम फिर से गर्व महसूस करेंगे। हम अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते हैं।' 


शहीद जवान के बेटे ने आगे कहा है- 'हमें अभी गर्व महसूस हो रहा है लेकिन दो-तीन बाद क्या होगा? जब हमें कोई मदद नहीं मिलेगा। मैं और भाई बेरोजगार हैं। घर की रोजी-रोटी चलाने वाले मेरे पिता देश के लिए कुर्बान हो गए। मैं चाहता हूं कि ऑर्थरिटी हमारी मदद करे।'


गौरतलब है कि 18 सितंबर को पाकिस्तान ने जम्मू संभाग के सांबा जिले के रामगढ़ सब सेक्टर में गोलाबारी की थी। जिसमें में बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने जवान का शव सौंपने के बजाए कायराना हरकत दिखाते हुए उसके शव के साथ बर्बरता की। शहीद जवान के गले को चाकू से रेता गया था। उसकी एक आंख निकालने की कोशिश की गई थी और हाथ-पैर काट दिया गया था। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों ने 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर ‘‘हाई अलर्ट’’ जारी कर दिया, जिसकी रखवाली सेना करती है।

English summary :
The body of BSF jawan Narendra Singh of Haryana, who had gone missing the near the international border by Pakistan in Ramgarh sector, Jammu and was found with multiple bullet injuries with his throat slit, has been brought to his native village Sonipat, Haryana today. Where his funeral has been done with full state honor.


Web Title: Martyred Bsf jawan narendra singh given state respect during his funeral in jammu and kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे