CAA, NRC, NPR के खिलाफ संसद तक मार्च, लोग मंडी हाउस पहुंचे, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 10, 2020 12:31 PM2020-02-10T12:31:37+5:302020-02-10T12:31:37+5:30

अधिकारी ने कहा, ‘हमने मंडी हाउस इलाके में प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी है। अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर जाएं, जो कि प्रदर्शनों के लिए निर्दिष्ट स्थान है। यातायात बाधित करने और कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’ 

March to Parliament against CAA, NRC, NPR, people reach Mandi House, large number of policemen deployed | CAA, NRC, NPR के खिलाफ संसद तक मार्च, लोग मंडी हाउस पहुंचे, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात

अधिकारी के अनुसार संसद में बजट सत्र चलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

Highlightsअधिकारी के अनुसार संसद में बजट सत्र चलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संसद में बजट सत्र चलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अधिकारी ने कहा, ‘हमने मंडी हाउस इलाके में प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी है। अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर जाएं, जो कि प्रदर्शनों के लिए निर्दिष्ट स्थान है। यातायात बाधित करने और कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।’ 

Web Title: March to Parliament against CAA, NRC, NPR, people reach Mandi House, large number of policemen deployed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे