तेलंगाना में माओवादी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

By भाषा | Published: November 9, 2020 10:55 PM2020-11-09T22:55:10+5:302020-11-09T22:55:10+5:30

Maoist militia commander arrested in Telangana, explosives seized | तेलंगाना में माओवादी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

तेलंगाना में माओवादी मिलिशिया कमांडर गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त

हैदराबाद, नौ नवंबर तेलंगाना के भद्राद्रि- कोठगुडेम जिले में सोमवार को प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के माओवादी मिलिशिया कमांडर को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से जिलेटिन की छड़ें समेत विस्फोटक जब्त किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जिले के अश्वपुरम में वाहन चेकिंग के दौरान 25 वर्षीय इस व्यक्ति को पकड़ा जब वह कथित रूप से पुलिसकर्मियों को मारने और सरकारी सपंत्तियों को नुकसान पहुंचाने जा रहा था। पुलिस ने उसके पास से विस्फोटक जब्त किया।

मानगुरू उपसंभाग के सहायक पुलिस अधीक्षक शबरीष पी ने पीटीआई भाषा को बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह पिछले सात महीने से छत्तीसगढ़ में माओवादी मिलिशिया कमांडर की भांति काम कर रहा था और वह वहां (ग्रामीणों की)हत्याओं, जबरन वसूली एवं धमाकों में शामिल रहा है।

पी के अनुसार उससे यह पूछा जा रहा है कि वह कहां से विस्फोटक लाया था और कहां लेकर जा रहा था।

पुलिस ने उसके पास से जिलेटिन की छड़ें, डिटोनेटर, इलेक्ट्रिक तार आदि जब्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maoist militia commander arrested in Telangana, explosives seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे