यात्रा पाबंदियों, बाढ़ और कोविड चिंताओं के चलते कई छात्र नीट व JEE की परीक्षा नहीं दे पायेंगे

By भाषा | Published: August 31, 2020 05:32 AM2020-08-31T05:32:03+5:302020-08-31T05:32:03+5:30

छात्र इंजमाम अली ने कहा, ‘‘ मैं बिहार के गोपालगंज से हूं और मेरा इलाका पिछले डेढ़ माह से बाढ़ प्रभावित है। सड़कें टूटी हुई हैं और बिजली गुल रहती है। मुझे नहीं लगता कि मैं परीक्षा दे पाऊंगा।’’

Many students will not be able to take NEET and JEE exams due to travel restrictions, floods and covid concerns. | यात्रा पाबंदियों, बाढ़ और कोविड चिंताओं के चलते कई छात्र नीट व JEE की परीक्षा नहीं दे पायेंगे

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsइंजमाम अली ने कहा कि उसने एक निजी ट्रासंपोर्टर से पटना ले चलने के बारे में पूछा था जहां उसका परीक्षा केंद्र है, लेकिन वह एक तरफ का किराया 10000 रूपये लेगा।केरल की छात्रा श्री चांदना ने कहा, ‘‘ नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने दो साल मेहनत की और ऐसा जान पड़ता है कि इस साल भी मैं परीक्षा नहीं दे पाउंगी। ..’’

नयी दिल्ली: अगले महीने निर्धारित नीट परीक्षा की पूरी तैयारी के बावजूद इंजमाम अली अपने गृह राज्य बिहार में बाढ़ की स्थिति के कारण संभवत: परीक्षा देने में असमर्थ रहें । अली लाखों नीट उम्मीदवारों में शामिल है और वह चाहता है कि प्रतिस्पर्धी मेडिकल प्रवेश परीक्षा स्थगित की जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं बिहार के गोपालगंज से हूं और मेरा इलाका पिछले डेढ़ माह से बाढ़ प्रभावित है। सड़कें टूटी हुई हैं और बिजली गुल रहती है। मुझे नहीं लगता कि मैं परीक्षा दे पाऊंगा।’’ अली ने कहा कि उसने एक निजी ट्रासंपोर्टर से पटना ले चलने के बारे में पूछा था जहां उसका परीक्षा केंद्र है, लेकिन वह एक तरफ का किराया 10000 रूपये लेगा।’’

निराश अली ने कहा, ‘‘ इसका मतलब है कि मैं परीक्षा देने पर 20,000 रूपये खर्च करूंगा। मेरे पिताजी किसान हैं और वह इतना खर्च नहीं कर पायेंगे।’’ उसने कहा कि उसने नीट परीक्षा देने के लिए कोटा में कोचिंग ली लेकिन शायद ही वह इस साल अपना सपना पूरा कर पाएगा।

उसने कहा, ‘‘ मेरे इलाके में नीट के 50 अन्य उम्मीदवार हैं और उन सभी के सामने यही मुद्दे हैं। हमारे यहां 10-15 दिनों से बिजली नहीं आ रही है। इसका मतलब है कि रात में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। हमारा बस इतना अनुरोध है कि परीक्षा स्थगित की जाए।’’ केरल की नीट प्रत्याशी श्री चांदना कोरेाना वायरस से संक्रमित पड़ोसी के संपर्क में आने के बाद पृथकवास में है।

उसका क्षेत्र निषिद्ध क्षेत्र है और वहां कई बंदिशें हैं। उसने कहा, ‘‘ नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने दो साल मेहनत की और ऐसा जान पड़ता है कि इस साल भी मैं परीक्षा नहीं दे पाउंगी। ..’’ 

Web Title: Many students will not be able to take NEET and JEE exams due to travel restrictions, floods and covid concerns.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे