UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश से आई खुशखबरी, राज्य में कोरोना मुक्त हुए ये जिले

By भाषा | Published: April 18, 2020 05:34 PM2020-04-18T17:34:01+5:302020-04-18T17:34:56+5:30

कोरोना वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन का दूसरा चरण जारी है, जोकि 3 मई को खत्म होगा। इस बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राज्य में कई जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

Many districts of Uttar Pradesh have become free from corona wire infection: Additional Chief Secretary | UP Ki Taja Khabar: लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश से आई खुशखबरी, राज्य में कोरोना मुक्त हुए ये जिले

उत्तर प्रदेश के कई जिले कोरोना वायर के संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं! (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के इन जिलों में वायरस से पीड़ित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को कहा कि राज्य के कई जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश के कई जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। पूरे प्रदेश के लिए ये खुशखबरी है कि प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों ने मिलकर एकजुट होकर कार्य किया है और कई जिले एक ओर से कोरोना मुक्त होते जा रहे हैं।'' 

उन्होंने कहा, ''प्रशासन को जनता का अपार सहयोग मिल रहा है। कोरोना वायरस को लेकर देश का जो औसत है, उसमें भी बेहतर स्थिति उत्तर प्रदेश की है। जो लोग स्वस्थ होकर निकल रहे हैं उनकी संख्या भी बढ़ रही है।'' अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक निराश्रित व्यक्ति के लिए 1,000 रुपये की धनराशि की व्यवस्था करायी है। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से समीक्षा की है और निराश्रित लोगों के लिए एक-एक हजार रुपये की धनराशि मुहैया करायी गयी है। मुख्यमंत्री ने शहरी और ग्रामीण इलाकों में निराश्रित लोगों को चिन्हित कर एक-एक हजार रुपये देने का निर्देश दिया है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक 23 लाख 70 हजार श्रमिकों को सरकार ने अपने संसाधन से 236.98 करोड़ रुपये भरण पोषण भत्ते के रूप में दिया है।

मालूम हो, यूपी के प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद शुक्रवार (17 अप्रैल) को मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया था कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, महाराजगंज और हाथरस जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। इन जिलों में वायरस से पीड़ित मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

Web Title: Many districts of Uttar Pradesh have become free from corona wire infection: Additional Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे