12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण को लेकर डॉ मनसुख मांडविया ने दी अहम जानकारी, बताया बच्चों को कब से लगेगी वैक्सीन

By मनाली रस्तोगी | Published: March 14, 2022 02:17 PM2022-03-14T14:17:27+5:302022-03-14T14:26:06+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च यानि बुधवार से शुरू हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वरिष्ठ नागरिक अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे।

Mansukh Mandaviya says COVID19 vaccination of 12-14-year-olds to begin from March 16 | 12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण को लेकर डॉ मनसुख मांडविया ने दी अहम जानकारी, बताया बच्चों को कब से लगेगी वैक्सीन

12-14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण को लेकर डॉ मनसुख मांडविया ने दी अहम जानकारी, बताया बच्चों को कब से लगेगी वैक्सीन

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हो रहा है।साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे।

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 180.19 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि 12 से 14 वर्ष के बच्चों का कोविड टीकाकरण 16 मार्च यानि बुधवार से शुरू हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वरिष्ठ नागरिक एहतियातन खुराकें ले सकेंगे।

ऐसे में मांडविया ने ट्वीट करते हुए लिखा, "बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 और 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं।" बता दें कि देशभर में टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था। 

भारत ने चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मियों समेत स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित लोगों को इस साल 10 जनवरी से कोविड-19 रोधी टीके की एहतियात खुराकें देना शुरू किया था। देश में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एहतियान खुराकें देने का फैसला किया गया।

मालूम हो, पिछले 24 घंटों में भारत में कोविड-19 के 2,503 लोग संक्रमित पाए गए हैं जो 680 दिनों में सबसे कम हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 36,168 रह गई है। इन नए मामलों के साथ कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,29,93,494 हो गए हैं। तीन मई 2020 को संक्रमण के 2,487 मामले आए थे। साथ ही 27 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गई है। देश में 36,168 लोग महामारी का इलाज करा रहे हैं जो 675 दिनों में सबसे कम संख्या है। साथ ही 27 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,15,877 हो गई है।

Web Title: Mansukh Mandaviya says COVID19 vaccination of 12-14-year-olds to begin from March 16

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे