मनोज तिवारी ने कहा, "मंगल ग्रह पर लगा है मोदीजी का पोस्टर", कांग्रेस के बीवी श्रीनिवास ने कहा, "कहां से आते है ये लोग?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 3, 2022 02:20 PM2022-12-03T14:20:25+5:302022-12-03T14:35:26+5:30

दिल्ली से भाजपा के वरिष्ठ सांसद और पूर्व प्रदेश प्रमुख मनोज तिवारी ने एक टीवी कार्यक्रम में भाजपा द्वारा हर चुनाव में पीएम मोदी को चेहरा बनाये जाने के मुद्दे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर केवल यहां के चुनाव में ही नहीं बल्कि उनका पोस्टर तो मंगल ग्रह पर भी लगा हुआ है।

Manoj Tiwari said, "Modiji's poster is on Mars", Congress's BV Srinivas said, "Where do these people come from?" | मनोज तिवारी ने कहा, "मंगल ग्रह पर लगा है मोदीजी का पोस्टर", कांग्रेस के बीवी श्रीनिवास ने कहा, "कहां से आते है ये लोग?"

ट्विटर से साभार

Highlightsभाजपा द्वारा हर चुनाव में पीएम मोदी का चेहरा आगे करने का मुद्दा एक बार फिर गरमाया भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मंगल ग्रह पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर लगा है यूथ कांग्रेस के बीवी श्रीनिवास ने मनोज तिवारी के बयान पर कहा कि कहां से आते है ये लोग?

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच इस विषय को लेकर तीखा आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है कि भाजपा किसी भी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चेहरा आगे करके वोट मांगती है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के इस चुनावी रणनीति पर जबरदस्त हमला करते हुए यहां तक कह दिया था कि चाहे पार्षद का चुनाव हो, विधायका चुनाव या फिर सांसद का, भाजपा हर जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे कर देती है और संबंधित चुनाव के मुद्दे को गौड़ करके ऐसी व्यूह रचना करती है, वोटों का ध्रुवीकरण हो जाता है।

इतना ही भाजपा की इस रणनीति के खिलाफ काफी आक्रामक स्वर में खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना दस सिर वाले रावण से भी कर दी थी। जिसका भाजपा की ओर से काफी विरोध हुआ था और चुनावी प्रचार में भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस को घेरने की कवायद भी की।

अब इसी मामले में एक नया मोड़ तब दिखाई दिया, जब दिल्ली से भाजपा के वरिष्ठ सांसद और पूर्व प्रदेश प्रमुख मनोज तिवारी ने एक टीवी कार्यक्रम में इसी मुद्दे को हवा देते हुए यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर केवल यहां के चुनाव में ही नहीं बल्कि उनका पोस्टर तो मंगल ग्रह पर भी लगा हुआ है। मनोज तिवारी के इस बयान का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए युवा कांग्रेस के प्रमुख बीवी श्रीनिवास ने तंज कसा और कहा, "कौन है ये लोग? कहां से आते है ये लोग?"

दरअसल एक टीवी कार्यक्रम में शिरकत करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी से एंकर ने जब यह पूछा कि आप लोगों (भाजपा) ने एमसीडी चुनावी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर लगा दिये हैं। एकंर ने कहा कि एमसीडी चुनाव हो, गुजरात चुनाव हो... तब तक भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एंकर की बात को काटते हुए कहा, "मंगल ग्रह पर भी नरेंद्र मोदीजी का पोस्टर लगा है क्योंकि वहां भी लग रहा है कि एनवायरनमेंट कोई बचाएगा तो भारत सपूत नरेंद्र मोदी बचाएगा। जी-2 में लग रहा है। दुनिया के हर देश के लोग जब आजकल मोदीजी से मिलते हैं, जब वो चलने लगते हैं तो लोग कहते हैं चलो, तो वो कहते हैं नहीं मोदीजी फर्स्ट... इंडिया फर्स्ट।"

मालूम हो कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भाजपा द्वारा किसी भी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे किये जाने वाली रणनीति का खासा विरोध कर रही हैं। लगभग सभी विपक्षी दलों का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में जनविकास का कोई कार्य नहीं हुआ है, इस कारण भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने के लिए मजबूर है।

वहीं भाजपा का कहना है कि बीते 70 सालों में नरेंद्र मोदी जैसा मजबूत नेतृत्व इस देश को नहीं मिला है। इसलिए भाजपा हर चुनाव में नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे करके मजबूत नेतृत्व की बात करती है, जो विपक्षी दलों को बहुत चुभता है क्योंकि उनके पास नरेंद्र मोदी जैसा कोई चेहरा है ही नहीं।

Web Title: Manoj Tiwari said, "Modiji's poster is on Mars", Congress's BV Srinivas said, "Where do these people come from?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे