मनोज तिवारी ने कहा- अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, गृह मंत्रालय ने किया खंडन, ट्वीट करना पड़ा डिलीट

By रामदीप मिश्रा | Published: August 9, 2020 02:25 PM2020-08-09T14:25:10+5:302020-08-09T14:25:10+5:30

देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए, जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई।

Manoj Tiwari claims Amit Shah tests negative for COVID 19, MHA says his test has not been conducted so far | मनोज तिवारी ने कहा- अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, गृह मंत्रालय ने किया खंडन, ट्वीट करना पड़ा डिलीट

अमित शाह कोरोना संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी नेता व दिल्ली के पूर्व पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर दावा किया कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।इसके बाद गृह मंत्रालय ने उनके दावे का खंडन किया।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहकोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं। इस बीच बीजेपी नेता व दिल्ली के पूर्व पार्टी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को ट्वीट कर दावा किया कि अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उनके दावे का खंडन किया और कहा कि अभी उनका टेस्ट नहीं किया गया है। इसके बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट डिलीट कर दिया।

गृह मंत्रालय के अधिकारी कहा, 'गृह मंत्री अमित शाह का कोरोना वायरस टेस्ट अब तक नहीं कराया गया है।' दरअसल, अमित शाह कोरोना महामारी की चपेट में आए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पहले मंत्री हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र शाह (55) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। 

उन्होंने हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने जांच करवायी और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।' आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि शाह कहां भर्ती हैं लेकिन अधिकारियों ने निजी रूप से बताया कि गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। गृह मंत्री नियमित रूप से नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने कार्यालय जा रहे थे और इसके अलावा वो घर से भी काम कर रहे थे।

आपको बता दें, देश में लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 64,399 नए मामले आने के साथ ही रविवार को संक्रमण के कुल मामले 21 लाख का आंकड़ा पार कर गए, जबकि 861 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,379 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के इस वैश्विक महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है। मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है। 

इसने बताया कि देश में इस समय 6,28,747 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 21,53,010 हो गए हैं जिनमें से 43,379 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 60,000 से अधिक मामले आए हैं। भारत में शुक्रवार को संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए थे। 

Web Title: Manoj Tiwari claims Amit Shah tests negative for COVID 19, MHA says his test has not been conducted so far

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे