AAP पर मनोज तिवारी का निशाना, कहा- लोगों को गुमराह करने के लिए आउटकम बजट किया पेश

By स्वाति सिंह | Published: June 9, 2019 08:46 AM2019-06-09T08:46:46+5:302019-06-09T08:46:46+5:30

मनोज तिवारी ने आगे कहा 'केजरीवाल सरकार सिर्फ वायदों और घोषणा तक सिमट कर रह गई है। अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन अभी तक एक भी काम नहीं किया।

manoj tiwari attacks over AAP govt saying that Introducing the Out Budget Budget to mislead people | AAP पर मनोज तिवारी का निशाना, कहा- लोगों को गुमराह करने के लिए आउटकम बजट किया पेश

मनोज तिवारी ने कहा 'जब सीएम केजरीवाल साढे़ चार साल में दिल्ली को फ्री वाई-फाई नहीं दे पाए तो महिलाओं को मुफ्त में मेट्रो और बसों की सेवा कैसे देगें?

Highlightsआप के नेता आउटकम बजट पेश कर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं।दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली के लोग बीजेपी की पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं।

दिल्ली की आम आदमी सरकार के आउटकम बजट को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीते साढ़े चार सालों में खुद के किए वादे को पूरा नहीं किया। लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक है तो लोगों को गुमराह करने के लिए आप के नेता आउटकम बजट पेश कर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं।

मनोज तिवारी ने कहा 'जब सीएम केजरीवाल साढे़ चार साल में दिल्ली को फ्री वाई-फाई नहीं दे पाए तो महिलाओं को मुफ्त में मेट्रो और बसों की सेवा कैसे देगें? सरकार ने ई-बस लेन, ई- पॉलिसी से निजी गाड़ियों पर सब्सिडी जैसी पॉलिसी देने का वादा किया था। इनमें से किसी को भी पूरा नहीं पाई। सरकार हर स्तर पर विफल रही है।' उन्होंने कहा 'आउटकम बजट के माध्यम से दिल्ली सरकार एक बार फिर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। मगर, इस बार जनता सचेत है। लेकिन, इस बार जनता सचेत है।'

आउटकम बजट के माध्यम से केजरीवाल सरकार खुद मान रही है कि वो दिल्ली की सत्ता को चलाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है तो दिल्ली की जनता के सामने एक मात्र विकल्प के रूप में बीजेपी है। दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली के लोग बीजेपी की पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं। जनता को पता है कि देश में मोदी और दिल्ली में बीजेपी तभी दिल्ली का विकास होगा। दिल्ली के गली महौलों पर चैपालों पर एक ही चर्चा है केजरीवाल को जाने दो और बीजेपी को दिल्ली में आने दो।

मनोज तिवारी ने आगे कहा 'केजरीवाल सरकार सिर्फ वायदों और घोषणा तक सिमट कर रह गई है। अभी तक सिर्फ आश्वासन दिया लेकिन अभी तक एक भी काम नहीं किया।आउटकम बजट से केजरीवाल सरकार खुद ही मान रही है कि वह सत्ता को चलाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है।दिल्ली की जनता के पास अब बस बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है। 

विधानसभा चुनावों में दिल्ली के लोग बीजेपी की पूर्ण बहुमत की मजबूत सरकार बनाने के लिए तत्पर हैं। लोगों को पता है कि अब देश में मोदी और दिल्ली में बीजेपी की सरकार होगी तबी विकास होगा। 

Web Title: manoj tiwari attacks over AAP govt saying that Introducing the Out Budget Budget to mislead people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे