पर्रिकर ने राहुल के बयान को बताया झूठा, बोले- 5 मिनट की मुलाकात में राफेल का जिक्र तक नहीं, घटिया राजनीति का है परिचय

By पल्लवी कुमारी | Published: January 30, 2019 04:56 PM2019-01-30T16:56:28+5:302019-01-30T16:56:28+5:30

राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा राफेल की डील करते वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से कोई बात-चीत नहीं की थी।'

Manohar Parrikar hits out at rahul gandhi over rafale deal say petty political gains | पर्रिकर ने राहुल के बयान को बताया झूठा, बोले- 5 मिनट की मुलाकात में राफेल का जिक्र तक नहीं, घटिया राजनीति का है परिचय

पर्रिकर ने राहुल के बयान को बताया झूठा, बोले- 5 मिनट की मुलाकात में राफेल का जिक्र तक नहीं, घटिया राजनीति का है परिचय

राफेल डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान के बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने उनके बयान की आलोचना की है। मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि राहुल गांधी का बयान झूठा है। राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए मनोहर पर्रिकर ने कहा है ''राहुल गांधी ने फिर से घटिया राजनीति का परिचय दिया है। वो मेरे से सिर्फ पांच मिनट के लिए मिलें। इस पांच मिनट के मुलाकात में राफेल डील की कोई बात ही नहीं हुई है। ना आपने इसका जिक्र किया और ना मैंने इसके बारे में आपसे कुछ कहा है।''

न्यूज एजेंसी एएनआई ने मनोहर पर्रिकर का एक पत्र शेयर किया है, जिसमें ये सारी बातें लिखी हुई हैं। 


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा में मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से बीते दिन(29 जनवरी) को  मुलाकात के बाद राहुल गांधी बुधवार(30 जनवरी) को दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली में कहा, ''चौकीदार आंख से आंख नहीं मिला पाएंगे, राफेल की सच्‍चाई सामने आ गई है।'' राहुल गांधी ने कहा राफेल की डील करते वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से कोई बात-चीत नहीं की थी।''


राहुल गांधी ने कहा- ''जब मैं कल मनोहर पर्रिकर से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि राफेल डील के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेरे से कोई सलाह नहीं ली थी  और नाही मुझे कुछ बताया था।'' हालांकि ये बीते दिनों मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि ये किसी राजनीतिक विषय पर भेंट नहीं थी। राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे  गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनका हालचाल पूछने के लिए गए थे। 

 मनोहर पर्रिकर गोवा के विधानसभा भी पहुंचे 

गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने विधानसभा में बुधवार को कहा-  ''आज एक बार‍ फिर में वादा करता हूं कि मैं पूरी ईमानदारी, निष्‍ठा और समर्पण के साथ अपनी आखिरी सांस तक गोवा की सेवा करता रहूंगा. एक जोश है जो बहुत ज्‍यादा है और मैं पूरे होश में हूं।''


बतादें कि कुछ दिनों पहले संसद की शीतकालीन सत्र में राहुल ने राफेल पर ऑडियो टेप और मनोहर पर्रिकर का नाम लेकर जमकर हंगामा किया था। राफेल डील पर कांग्रेस पार्टी लगातार हमलावर रुख अपना रही है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि मनोहर पर्रिकर ने राफेल डील से जुड़ी कोई फाइल अपने घर में छुपाकर रखी है। 

Web Title: Manohar Parrikar hits out at rahul gandhi over rafale deal say petty political gains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे