MannKiBaat: आज मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये 10 अहम बातें

By अनुराग आनंद | Published: November 29, 2020 11:41 AM2020-11-29T11:41:24+5:302020-11-29T11:45:02+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दिनों में हुए कृषि सुधारों ने किसानो के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे भी खोले हैं।

MannKiBaat: PM Narendra Modi said these 10 important things in the Mann Ki Baat program today | MannKiBaat: आज मन की बात कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कही ये 10 अहम बातें

नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि बिल से सालों से किसानों की जो मांगें थी, उसे पूरा करने का प्रयास किया है।पीएम नरेंद्र मोदी ने एक किसान का उदाहरण देते हुए कहा कि नया कृषि कानून उनके लिए किस तरह से मददगार साबित हुआ।

नई दिल्ली: देश एक तरफ जहां कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार के नीतियों के विरोध में कई राज्यों के किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच आज (रविवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया है। 

यह मन की बात 2.0 का 18वां एपिसोड है। पीएम मोदी के आज के मन की बात कार्यक्रम को बेहद खास इसलिए भी है क्योंकि एक तरफ जहां देश के अन्नदाता यानी किसान अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं कोरोना महामारी को  खत्म करने वाली वैक्सीन का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कही गई 10 अहम बातें-

1 पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश के कई म्यूजियम और लाइब्रेरी के कलेक्शन को डिजिटल बनाने पर काम कर रहे हैं। दिल्ली के हमारे संग्रहालय ने इस संबंध में कुछ सराहनीय प्रयास किए हैं। राष्ट्रीय संग्रहालय द्वारा करीब दस वर्चुअल गैलरी इंट्रोड्यूस करने की दिशा में काम चल रहा है।

2 पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैं आपके साथ एक खुशखबरी साझा कर रहा हूं, अन्नपूर्णा की एक बहुत पुरानी प्रतिमा कनाडा से भारत आ रही है। यह 1913 में वाराणसी के मंदिर से चुराई गई थी। माता अन्नपूर्णा का काशी से विशेष संबंध है। माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की तरह ही हमारे देश की अनेक अनमोल धरोहरें अंतराराष्ट्रीय गिरोहों का शिकार होती रही हैं, इन्हें बाजार में ऊंची कीमत पर बेचा जाता है। भारत ने अब इनकी वापसी के लिए प्रयास बढ़ाए हैं। 

3 इस महीनें 12 नंवबर से डॉक्टर सलीम अली दी का 125वां जयंती समारोह शुरू हुआ है। डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में बर्ड वॉचिंग को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया है। दुनिया के ब्रड वॉचर्स को भारत के प्रति आकर्षित भी किया हैः पीएम मोदी

4 दुनियाभर में सिख समुदाय ने किस प्रकार कोरोना के इस समय में लोगों को खिलाने की अपनी परंपरा जारी रखी है, मानवता की सेवा की ये परंपरा हम सबके लिए निरंतर प्रेरणा  का काम करती है। गुरु नानक जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएंः पीएम मोदी

5  नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की संस्कृति और शास्त्र हमेशा से पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहे हैं। कई लोग तो इनकी खोज में भारत आए और हमेशा के लिए यहीं के होकर रह गए।  मुझे Jonas Masseti के बारे में जानने का मौका मिला, जिन्हें 'विश्वनाथ' के नाम से भी जाना जाता है। जॉनस ने मैकेनिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई के बाद स्टॉक मार्केट में काम किया और बाद में उनका रुझान भारतीय संस्कृति की तरफ हो गया था।

6 जॉनस ब्राजील के लोगों को वेदांत और गीता सिखाते हैं। वे विश्वविद्या नाम की एक संस्था चलाते हैं जो रियो डे जिनेरियो से घंटे भर की दूरी पर पेट्रोपोलिस पहाड़ों पर स्थित हैः पीएम नरेंद्र मोदी

7 पिछले वर्ष करतारपुर साहिब कॉरिडोर का खुलना ऐतिहासिक रहा। इस बात को मैं जीवनभर अपने हृदय में संजो कर रखूंगा। यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें श्री दरबार साहिब की सेवा करने का एक मौका मिला हैः पीएम मोदी

8  बीते दिनों में हुए कृषि सुधारों ने किसानो के लिए नई संभावनाओं के दरवाजे भी खोले हैं। सालों से किसानों की जो मांगें थी, जिसे पूरा करने के लिए राजनीतिक दलों ने उनसे वादा किया है, वो वादा पूरा हुआ: पीएम मोदी  

9 पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के धुले के किसान जीतेंद्र भोइजी ने नए कृषि कानूनों का इस्तेमाल किया। उन्होंने मक्के की खेती की थी और 3 लाख 32,000 में व्यापारियों को बेचना तय किया। उन्हें 25,000 अडवांस भी मिला, लेकिन उनका बाकी का पेमेंट फंस गया। 4 महीने तक उनका पेमेंट नहीं हुआ। बाद में नया कृषि  कानून उनके काम आया। इसके तहत एसडीएम को 1 महीने के अंदर उनकी शिकायत का निपटारा करना होता है। उन्होंने शिकायत की और चंद दिनों में उनकी शिकायत का निपटाया हो गया। उन्होंने कहा कि कानून की सही और पूरी जानकारी ही जीतेंद्र जी की ताकत बनी। क्षेत्र कोई भी हर तरह के भ्रम और अफवाहों से दूर हर व्यक्ति के लिए बहुत संबल होते हैं।

10 पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके साथ ही कहा कि देश के बड़े हिस्से में सर्दी का मौसम जोर पकड़ रहा है। अनेक हिस्सों में बर्फबारी हो रही है, ऐसे मौसम में अपने परिवार के बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों का हमें ध्यान रखना है।

Web Title: MannKiBaat: PM Narendra Modi said these 10 important things in the Mann Ki Baat program today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे