Mann ki Baat: पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस से रहें सतर्क, जरूरत ना हो तो घर से बाहर नहीं निकले

By निखिल वर्मा | Published: May 31, 2020 11:07 AM2020-05-31T11:07:31+5:302020-05-31T11:37:04+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मजबूती से लड़ी है और दुनिया के अन्य देशों की तुलना में यहां स्थिति बेहतर है.

Mann ki Baat LIVE Updates: PM Narendra Modi Addresses Nation, Focus lockdown | Mann ki Baat: पीएम मोदी ने कहा, कोरोना वायरस से रहें सतर्क, जरूरत ना हो तो घर से बाहर नहीं निकले

पीएम मोदी 65वीं बार 'मन की बात' कर रहे हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भारत में काम हो रहा हैकोरोना वायरस से सबसे ज्यादा तकलीफ गरीब और मजूदरों को हुई है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर उन्होंने लोगों को आगाह किया है कि अगर जरूरी ना हो तो घर से बाहर ना निकलें।

पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम की प्रमुख बातें

-हमारे रेलवे के साथी दिन-रात लगे हुए हैं। केंद्र हो, राज्य हो, स्थानीय स्वराज की संस्थाएं हो-हर कोई दिन रात मेहनत कर रहा है। जिस प्रकार रेलवे के कर्मचारी आज जुटे हुए हैं, वे भी एक प्रकार से अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना वॉरियर्स ही हैं

-तमाम सावधानियों के साथ स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं, धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है, ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, दो गज की दूरी का नियम हो, मुँह पर मास्क लगाने की बात हो, ये सारी बातों का पालन करें

-दो गज की दूरी का नियम हो, मास्क लगाने की बात हो, घर में रहना हो, ये सारी बातों का पालन करें, उसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतें

-इस महामारी के समय हम भारतवासियों ने ये दिखा दिया है, कि, सेवा और त्याग का हमारा विचार, केवल हमारा आदर्श नहीं है बल्कि भारत की जीवनपद्धति है.

-जो नुकसान हुआ है उसका दुःख हम सबको है लेकिन जो कुछ भी हम बचा पाएं हैं वो निश्चित तौर पर देश की सामूहिक संकल्पशक्ति का ही परिणाम है. इतने बड़े देश में हर-एक देशवासी ने ख़ुद, इस लड़ाई को लड़ने की ठानी है, ये पूरी मुहिम लोगों द्वारा चलाई जा रही है.

-हमारी जनसंख्या ज़्यादातर देशों से कई गुना ज़्यादा है. चुनौतियां भी भिन्न प्रकार की हैं लेकिन फिर भी हमारे देश में कोरोना उतनी तेजी से नहीं फैल पाया जितना दुनिया के अन्य देशों में फैला. कोरोना से होने वाली मृत्यु दर भी देश में काफी कम है

-पिछली बार की ‘मन की बात’ से इस बार स्थिति में काफ़ी सुधार हो चला है लकिन ऐसे में हमें और ज़्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है 

Web Title: Mann ki Baat LIVE Updates: PM Narendra Modi Addresses Nation, Focus lockdown

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे