असम से दो राज्यसभा सीटों और विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव 07 जून को

By भाषा | Published: May 14, 2019 08:57 PM2019-05-14T20:57:17+5:302019-05-14T20:57:34+5:30

आयोग द्वारा मंगलवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को रिक्त हो रही असम की दो राज्यसभा सीटों पर सात जून को मतदान होगा। असम से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डा. सिंह और कुजूर का छह वर्ष का कार्यकाल 14 जून को पूरा हो रहा है। आयोग ने इसके साथ ही बिहार की दो व महाराष्ट्र और तेलंगाना की एक एक विधान परिषद सीट के लिये भी सात जून को मतदान कराने का फैसला किया है। इनमें से तीन सीटें सदस्यों के निधन और एक सीट सदस्य के त्यागपत्र के कारण रिक्त हुयी है।

Manmohan Singh unlikely to be re-nominated for Rajya Sabha from Assam. | असम से दो राज्यसभा सीटों और विधान परिषद की चार सीटों पर चुनाव 07 जून को

सात जून को सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद शाम पांच बजे मतगणना की जायेगी।

Highlightsउच्च सदन की दो और विधान परिषद की चार सीटों के लिये 21 मई को अधिसूचना जारी की जायेगी। उम्मीदवारों के लिये नामांकन की अंतिम तारीख 28 मई है जबकि 29 मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

चुनाव आयोग ने असम से दो राज्यसभा सदस्यों, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संतियुस कुजूर का कार्यकाल पूरा होने के कारण रिक्त हो रही दोनों सीटों के लिये आगामी सात जून को चुनाव कराने का फैसला किया है। इसके साथ बिहार, महाराष्ट्र और तेलंगाना की चार विधान परिषद सीटों के लिये भी चुनाव होगा।

आयोग द्वारा मंगलवार को जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 14 जून को रिक्त हो रही असम की दो राज्यसभा सीटों पर सात जून को मतदान होगा। असम से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डा. सिंह और कुजूर का छह वर्ष का कार्यकाल 14 जून को पूरा हो रहा है।

आयोग ने इसके साथ ही बिहार की दो व महाराष्ट्र और तेलंगाना की एक एक विधान परिषद सीट के लिये भी सात जून को मतदान कराने का फैसला किया है। इनमें से तीन सीटें सदस्यों के निधन और एक सीट सदस्य के त्यागपत्र के कारण रिक्त हुयी है।

तेलंगाना के विधान परिषद सदस्य हनुमंत राव मीनमपल्ली के पिछले साल 11 दिसंबर को इस्तीफे के कारण यह सीट रिक्त हुयी थी। राव का कार्यकाल 29 मार्च 2023 तक था। इसके अलावा बिहार से विधान परिषद सदस्य डा. सूरज नंदन प्रसाद और सईद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन तथा महाराष्ट्र से विधान परिषद सदस्य शिवाजी राव बापूसो देशमुख के निधन के कारण तीनों सीटें रिक्त हुयी थीं।

उच्च सदन की दो और विधान परिषद की चार सीटों के लिये 21 मई को अधिसूचना जारी की जायेगी। उम्मीदवारों के लिये नामांकन की अंतिम तारीख 28 मई है जबकि 29 मई को नामांकन पत्रों की जांच के बाद उम्मीदवार 31 मई तक नामांकन वापस ले सकेंगे।

सात जून को सुबह नौ बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा और इसके बाद शाम पांच बजे मतगणना की जायेगी। राज्यसभा सदस्य के चुनाव में संबद्ध राज्य की विधानसभा के सदस्य मतदान करते हैं। उल्लेखनीय है कि असम से राज्यसभा की सात सीटें हैं। इनमें से छह सीट कांग्रेस के पास हैं। 

Web Title: Manmohan Singh unlikely to be re-nominated for Rajya Sabha from Assam.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे