मनमोहन सिंह पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, मोदी से हजार गुना बेहतर: अरविंद केजरीवाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 11, 2019 06:03 PM2019-05-11T18:03:21+5:302019-05-11T18:03:21+5:30

कई कांग्रेस नेताओं का मानना है कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से संप्रग को राजनीतिक रूप से नुकसान हुआ और इससे मोदी के सत्ता में आने का रास्ता प्रशस्त हुआ, केजरीवाल ने कहा कि अगर लोकपाल की मांग पूरी हो जाती तो आप का जन्म ही नहीं होता.

Manmohan Singh thousand times better than Modi Kejriwal | मनमोहन सिंह पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, मोदी से हजार गुना बेहतर: अरविंद केजरीवाल

वैश्विक आर्थिक मंदी में भारत प्रभावित नहीं था, मनमोहन सिंह ने देश को बचाया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह, नरेंद्र मोदी से हजार गुना बेहतर थे. 2011 में संप्रग सरकार के खिलाफ हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के प्रमुख नेता रहे केजरीवाल ने कहा कि यह मनमोहन सिंह ही थे जिन्होंने 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी से भारत को बचा लिया था.

केजरीवाल ने एक साक्षात्कार में कहा कि मनमोहन सिंह एक अच्छे इंसान हैं. वह मोदी से हजार गुना बेहतर थे. वह एक पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री हैं. वे अर्थव्यवस्था को समझते हैं. दिल्ली के सीएम ने कहा कि वास्तव में 2008 की वैश्विक आर्थिक मंदी में भारत शायद एकमात्र देश था जो इससे प्रभावित नहीं था, क्योंकि मनमोहन सिंह ने कई कदम उठाए और देश को बचाया.

यह पूछे जाने पर कि कई कांग्रेस नेताओं का मानना है कि भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से संप्रग को राजनीतिक रूप से नुकसान हुआ और इससे मोदी के सत्ता में आने का रास्ता प्रशस्त हुआ, केजरीवाल ने कहा कि अगर लोकपाल की मांग पूरी हो जाती तो आप का जन्म ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ था. हमारा आंदोलन लोकपाल विधेयक के लिए था. कांग्रेस विधेयक क्यों नहीं लाई. अगर वे ऐसा करते, तो हमारा आंदोलन जारी नहीं रहता और कांग्रेस को बहुत बड़ा श्रेय मिलता.

Web Title: Manmohan Singh thousand times better than Modi Kejriwal