दिल्ली हिंसा पर मनीष सिसोदिया का आरोप- 'शहर में दरिंदे घुस आए हैं'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 08:37 PM2020-02-25T20:37:05+5:302020-02-25T20:37:05+5:30

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई जगह अफ़वाहें फैलाने का काम भी हो रहा है, जब तक कोई घटना आप अपनी आँखों से होते न देखें तब न तो ऐसी बातों पर यक़ीन करें और न ही इस तरह के Whatsapp मेसेजेस को किसी को भेजें। ऐसे नाज़ुक समय पर सबसे बड़ा योगदान अफ़वाहें न फैलाना भी है।

Manish Sisodia's accusation on Delhi violence- 'barricades have entered the city' | दिल्ली हिंसा पर मनीष सिसोदिया का आरोप- 'शहर में दरिंदे घुस आए हैं'

मैंने घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उन लोगों से भी मिला जो गोलियों से घायल हुए हैं।

Highlightsदौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता हिंसा को रोकना है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की हिंसा में घायल हुए लोगों से मुलाकात करने मंगलवार को जीटीबी अस्पताल पहुंचे और लोगों से ‘‘इस पागलपन’’ को रोकने की अपील की।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कई जगह अफ़वाहें फैलाने का काम भी हो रहा है, जब तक कोई घटना आप अपनी आँखों से होते न देखें तब न तो ऐसी बातों पर यक़ीन करें और न ही इस तरह के Whatsapp मेसेजेस को किसी को भेजें। ऐसे नाज़ुक समय पर सबसे बड़ा योगदान अफ़वाहें न फैलाना भी है। शहर में दरिंदे घुस आए हैं।

अस्पताल के दौरे के दौरान केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। अस्पताल के दौरे के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता हिंसा को रोकना है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उन लोगों से भी मिला जो गोलियों से घायल हुए हैं। यहां पर समुचित सुविधाएं और डॉक्टर हैं। मैं हर किसी से हिंसा को रोकने की अपील करता हूं। यह पागलपन रूकना चाहिए।’

इलाके में सोमवार से सीएए के समर्थक और विरोधी समूहों के बीच हिंसा में 10 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गए। तीसरे दिन मंगलवार को भी हिंसक घटनाएं हुई हैं। हालात पर काबू पाने के लिए समुचित सुरक्षा बलों की अनुपलब्धता के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है । उन्होंने कहा, ‘‘मैंने समुचित बल के मुद्दे को उठाया। गृह मंत्री ने आश्वास्त किया है कि अतिरिक्त बल दिए जाएंगे। ’’ 

Web Title: Manish Sisodia's accusation on Delhi violence- 'barricades have entered the city'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे