17 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया, जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

By शिवेंद्र राय | Published: March 10, 2023 05:36 PM2023-03-10T17:36:02+5:302023-03-10T17:37:29+5:30

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने अदालत में कहा कि सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए मोबाइल नष्ट किया था। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई भी टल गई है। अब उनकी जमानत पर सुनवाई 21 मार्च को होगी।

Manish Sisodia sent to ED remand till March 17, bail hearing postponed till March 21 | 17 मार्च तक ईडी की रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया, जमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टली

सिसोदिया 17 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गए

Highlightsसिसोदिया 17 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेजे गएजमानत पर सुनवाई 21 मार्च तक टलीआप ने भाजपा पर लगाए जानबूझ कर जेल में रखने के आरोप

नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई और ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदियाको 17 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है। ईडी के वकील जोहेब हुसैन ने अदालत में कहा कि सिसोदिया ने सबूत छिपाने के लिए मोबाइल नष्ट किया था। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई भी टल गई है। अब उनकी जमानत पर सुनवाई 21 मार्च को होगी।

सुनवाई के दौरान ईडी ने दावा किया कि आबकारी नीति तैयार करने के पीछे साजिश थी।  ED ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने ‘घोटाले’ के बारे में गलत बयान दिए हैं। ED ने कहा कि वह अपराधियों के तौर-तरीकों का पता लगाना चाहती है और अन्य आरोपियों के साथ सिसोदिया का सामना करवाना चाहती है। अदालत में दी गई ईडी की दलीलों के मुताबिक  बीआरएस विधायक के कविता और सिसोदिया के बीच राजनीतिक अंडर स्टैंडिंग थी।

सिसोदिया की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर उनके वकील दयान कृष्णन ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। इससे पहले ईडी नेसिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। सिसोदिया के वकील ने आरोप लगाया कि इससे पहले ईडी ने उन्हें कभी समन जारी नहीं किया था।

सिसोदिया पर कसते सीबीआई और ईडी के शिकंजे से आम आदमी पार्टी भी भड़की हुई है। आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर जानबूझकर सिसोदिया को किसी भी तरह जेल में रखने की साजिश का आरोप लगाया है। इसके अलावा संजय सिंह ने कहा, "जो जितना बड़ा भ्रष्टाचारी, वो उतना बड़ा पदाधिकारी। बीजेपी का ये नया नारा है। बीजेपी के नेता हैं, तो राजा हरिश्चंद्र हैं। वरना मनीष सिसोदिया के घर, गांव, बैंक में कुछ नहीं मिला, सीबीआई ने हार मानी। जमानत की तारीख आई तो ईडी की नींद खुली।"

संजय सिंह ने आगे कहा, मोदी जी का नारा है- "तुम मुझे ड्रग्स दो, मैं तुम्हें गेंहू दूंगा। तालिबान 20 हजार करोड़ के ड्रग्स भेजता है। तो मोदी उन्हें 20 हजार टन गेंहूं भेजते हैं।"

Web Title: Manish Sisodia sent to ED remand till March 17, bail hearing postponed till March 21

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे