मनीष सिसोदिया ने ऑक्सीजन रिपोर्ट को लेकर बोला हमला, कहा-ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं, झूठ बोल रहे हैं भाजपा नेता

By अभिषेक पारीक | Published: June 25, 2021 02:00 PM2021-06-25T14:00:53+5:302021-06-25T14:13:00+5:30

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आई एक ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भाजपा के खिलाफ हमला बोला है।

manish sisodia says bjp leaders are lying SC appointed oxygen audit panel has not played any report | मनीष सिसोदिया ने ऑक्सीजन रिपोर्ट को लेकर बोला हमला, कहा-ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं, झूठ बोल रहे हैं भाजपा नेता

मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो )

Highlightsसिसोदिया ने कथित ऑक्सीजन रिपोर्ट को लेकर भाजपा पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। सिसोदिया ने कहा, ऑक्सीजन की मांग को बढ़ा-चढ़ाकर बताने की रिपोर्ट है ही नहीं। सिसोदिया ने कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं। 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी को लेकर आई एक ऑडिट रिपोर्ट को लेकर भाजपा के खिलाफ हमला बोला है। सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त ऑडिट कमेटी के निष्कर्ष की जिस रिपोर्ट के बारे में बात की जा रही है वह है ही नहीं। सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार के खिलाफ कहा जा रहा है कि दिल्ली में कोविड-19 के मामले जब चरम पर थे तब ऑक्सीजन की मांग को बढ़ाचढ़ाकर बताया गया था। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट है ही नहीं और भाजपा झूठ बोल रही है। 

सिसोदिया ने कहा, 'हमने कथित रिपोर्ट के बारे में सुना है, जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में ऑक्सीजन की माग बढ़ाचढ़ाकर बताई गई। भाजपा नेता आप सरकार के खिलाफ ऐसी रिपोर्ट का हवाला देते रहे हैं। सच तो यह है कि ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है। भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है। भाजपा झूठ बोल रही है।'

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी का गठन किया है। हमने कमेटी के सदस्यों से बात की है और उन्होंने कहा है कि अब तक किसी भी रिपोर्ट को मंजूरी नहीं दी गई है और न ही हस्ताक्षर किए गए हैं। फिर यह कौनसी रिपोर्ट है? सिसोदिया ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि वह ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी के हस्ताक्षर और अनुमोदन वाली रिपोर्ट सामने रखे। 

भाजपा की नाकाफी से वाकिफ-सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन संकट और देश भर में ऑक्सीजन के प्रबंधन को लेकर केंद्र सरकार की नाकामी से हम सभी वाकिफ हैं। भाजपा जिम्मेदारी लेने की बजाय ऐसी खबरों का हवाला दे रही है जो कि मौजूद ही नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने इसे अपने मुख्यालय में बनाया और ऑक्सीजन ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट बता दिया। 

भाजपा नेताओं पर झूठ बोलने का आरोप लगाया

उन्होंने कहा कि यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने भाजपा के ऑक्सीजन कुप्रबंधन के कारण अपने लोगों को खो दिया। सिसोदिया ने सवाल उठाया कि क्या मरीज, डॉक्टर और अस्पताल सब झूठ बोल रहे थे? उन्होंने कहा कि इतने सारे पक्ष अदालत में गए क्या वे सब झूठ बोल रहे थे? सिसोदिया ने कहा कि भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं। 

Web Title: manish sisodia says bjp leaders are lying SC appointed oxygen audit panel has not played any report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे