Manipur Violence: सीबीआई ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी के अधीन एसआईटी का गठन किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2023 07:27 PM2023-06-09T19:27:34+5:302023-06-09T19:27:34+5:30

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र के माध्यम से राज्य द्वारा सौंपे गए मामलों पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया और जांच अपने हाथ में ले ली। 

Manipur Violence CBI Forms SIT Under DIG-Rank Officer To Probe Riots Cases | Manipur Violence: सीबीआई ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी के अधीन एसआईटी का गठन किया

Manipur Violence: सीबीआई ने मणिपुर हिंसा की जांच के लिए डीआईजी रैंक के अधिकारी के अधीन एसआईटी का गठन किया

Highlightsइस हिंसा में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हुई है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैंहिंसा के छह मामलों की जांच के लिए डीआईजी रैंक के एक अधिकारी की अगुवाई में एसआईटी गठित अमित शाह ने मणिपुर हिंसा संबंधी 6 FIR की सीबीआई से जांच कराए जाने की घोषणा की थी

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर सरकार द्वारा उसे सौंपे गए हिंसा के छह मामलों की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के एक अधिकारी की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर राज्य के अपने दौरे में मणिपुर हिंसा संबंधी छह प्राथमिकियों की सीबीआई से जांच कराए जाने की घोषणा की थी। इनमें से पांच प्राथमिकी आपराधिक षड्यंत्र और एक प्राथमिकी सामान्य षड्यंत्र से जुड़ी है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र के माध्यम से राज्य द्वारा सौंपे गए मामलों पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने एसआईटी का गठन किया और जांच अपने हाथ में ले ली। 

गौरतलब है कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं। इस हिंसा में अब तक करीब 100 लोगों की मौत हुई है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

(कॉपी भाषा)

Web Title: Manipur Violence CBI Forms SIT Under DIG-Rank Officer To Probe Riots Cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे