मणिपुर में कोविड-19 के 666 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

By भाषा | Published: May 13, 2021 01:10 AM2021-05-13T01:10:48+5:302021-05-13T01:10:48+5:30

Manipur has 666 new cases of Kovid-19, 17 more deaths. | मणिपुर में कोविड-19 के 666 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

मणिपुर में कोविड-19 के 666 नए मामले आए, 17 और मौतें हुईं

इंफाल, 12 मई मणिपुर में बुधवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 666 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 37,036 तक पहुंच गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 17 और लोगों की बीमारी से मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 526 हो गई।

दिन में बीमारी से कम से कम 358 लोग ठीक हो गए, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31,238 हो गई।

पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर 84.34 प्रतिशत है।

मणिपुर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,272 है।

अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के लिए राज्य में अब तक 6,46,740 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य में अब तक कुल 2,82,958 लोगों को टीका लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manipur has 666 new cases of Kovid-19, 17 more deaths.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे