मणिपुर ने 31 अगस्त तक बढ़ाया पूर्ण लॉकडाउन, यहां 4 हजार से अधिक हुए कोरोना संक्रमण के मामले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2020 04:46 PM2020-08-15T16:46:51+5:302020-08-15T16:46:51+5:30

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अभी थमी नहीं है। कुल केसों की संख्या 25,26,193 लाख हो चुकी है।

Manipur extended full lockdown till 31 August, more than 4 thousand corona infection cases occurred here | मणिपुर ने 31 अगस्त तक बढ़ाया पूर्ण लॉकडाउन, यहां 4 हजार से अधिक हुए कोरोना संक्रमण के मामले

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsइस दौरान पहले जिस तरह लॉकडाउन था, उसी तरह से अस्पताल, मेडिकल स्टोर खुलेंगे।इसके अलावा हर तरह के बाज़ार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो यहां 1825 कोरोना मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

नई दिल्ली:मणिपुर सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से राज्य में 31 अगस्त तक पूर्ण लॉडाउन लगाने का फैसला किया है। इससे पहले सिक्किम और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों ने भी 31 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया था। 

बता दें कि देश के दूसरे हिस्सों की तरह मणिपुर में भी कोरोना वायरस का कहर है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। अब सरकार एक बार फिर लॉकडाउन की ओर लौटी है। इसलिए सरकार ने 31 अगस्त तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। 

इस दौरान पहले जिस तरह लॉकडाउन था, उसी तरह से अस्पताल, मेडिकल स्टोर खुलेंगे। इसके साथ ही अन्य ज़रूरी सेवाओं पर प्रतिबंध नहीं होगा। इसके अलावा हर तरह के बाज़ार और दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगे। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर भी बंद रहेंगे।
  
बता दें कि मणिपुर में अब तक 4 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो यहां 1825 कोरोना मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। इसके अलावा, 2360 मरीज ठीक अब तक हो गए हैं। मणिपुर में कोरोना संक्रमण से 13 लोगों की मौत भी हुई हैं। 

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार अभी थमी नहीं है। कुल केसों की संख्या 25,26,193 लाख हो चुकी है। फिलहाल 6,68,220 लाख कोरोना केस ऐक्टिव हैं, वहीं 18,08,937 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं। अबतक 49,036 लोगों को इस वायरस की वजह से जान गंवानी पड़ी है।

Web Title: Manipur extended full lockdown till 31 August, more than 4 thousand corona infection cases occurred here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे