मणिशंकर अय्यर ने भगवान राम को लेकर दिया विवादित बयान, राजा दशरथ को लेकर भी कहीं आपत्तिजनक बातें

By विकास कुमार | Published: January 8, 2019 11:49 AM2019-01-08T11:49:42+5:302019-01-08T12:11:19+5:30

मणिशंकर अय्यर ने कहा, राजा दशरथ एक बड़े राजा थे. उनके महल में 10 हज़ार कमरे थे, लेकिन भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए ये बताना मुश्किल है. उन्होंने कहा, "मंदिर आप ज़रूर बनाइए अयोध्या में, लेकिन आप कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे."

Mani Shankar Aiyar controversial remarks on Bhagwan Raam and Ram Mandir | मणिशंकर अय्यर ने भगवान राम को लेकर दिया विवादित बयान, राजा दशरथ को लेकर भी कहीं आपत्तिजनक बातें

मणिशंकर अय्यर ने भगवान राम को लेकर दिया विवादित बयान, राजा दशरथ को लेकर भी कहीं आपत्तिजनक बातें

भारतीय राजनीति में सबसे ज्यादा विवादित बयान देने वाले नेताओं की अगर सूचि निकाली जाए तो शायद उसमें मणिशंकर अय्यर का नाम सबसे ऊपर आएगा. अक्सर नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेने वाले अय्यर ने इस बार भगवान राम पर ही विवादित बयान दिया है.

दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के द्वारा आयोजित 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' कार्यक्रम में उन्होंने कहा है कि आप कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनायेंगे.

मणिशंकर अय्यर ने कहा, राजा दशरथ एक बड़े राजा थे. उनके महल में 10 हज़ार कमरे थे, लेकिन भगवान राम किस कमरे में पैदा हुए ये बताना मुश्किल है.



 

उन्होंने कहा, "मंदिर आप ज़रूर बनाइए अयोध्या में, लेकिन आप कैसे कह सकते हैं कि मंदिर वहीं बनाएंगे."

"कौन जानता है कि कौन सा कमरा कहां था और इसलिए ये कहना कि भगवान राम यहीं पैदा हुए हैं ये गलत है. 

मणिशंकर अय्यर के बयान की भारतीय जनता पार्टी ने तीखी आलोचना की है और कहा है कि इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का क्या सोचना है. भाजपा ने कांग्रेस पर हमेशा से ही भगवान राम के प्रति द्वेष रखने का आरोप लगाया है. 

मणिशंकर अय्यर के बयान हमेशा से ही कांग्रेस को परेशानी में डालते रहे हैं. 2014 में उन्होंने नरेन्द्र मोदी को चाय बेचने की सलाह दी थी, जिसके बाद उनके इस बयान को भाजपा ने लोकसभा  चुनाव के दौरान खूब भुनाया था.

Web Title: Mani Shankar Aiyar controversial remarks on Bhagwan Raam and Ram Mandir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे