अब से 'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का आम, यूपी के आम महोत्सव में बोले योगी आदित्यनाथ- यह ब्रांड काकोरी के महानायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2022 08:03 AM2022-07-05T08:03:52+5:302022-07-05T08:18:44+5:30

लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' की शुरुआत करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘यह ‘काकोरी ब्रांड’ देश और दुनिया में नये भारत के नये उत्तर प्रदेश की छवि को प्रदर्शित करेगा।

mangoes of Lucknow will be known as Kakori Brand Yogi Adityanath UP Mango Festival 2022 | अब से 'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का आम, यूपी के आम महोत्सव में बोले योगी आदित्यनाथ- यह ब्रांड काकोरी के महानायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

अब से 'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का आम, यूपी के आम महोत्सव में बोले योगी आदित्यनाथ- यह ब्रांड काकोरी के महानायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी

Highlightsउत्तर प्रदेश में दो वर्षों बाद आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है केंद्र ने लखनऊ में आम का ‘मेगा कलस्‍टर’ स्वीकृत किया है जिसमें अगले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगेः योगी

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लखनऊ में आम का ‘मेगा कलस्‍टर’ स्वीकृत किया है जिसमें अगले पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे।

योगी ने कहा कि इस ‘मेगा कलस्‍टर’ में लखनऊ के आम को 'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा। यहां अवध शिल्प ग्राम में 'उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2022' की शुरुआत करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘यह ‘काकोरी ब्रांड’ देश और दुनिया में नये भारत के नये उत्तर प्रदेश की छवि को प्रदर्शित करेगा और आजादी के ‘अमृत महोत्सव’ के आयोजन की श्रृंखला के क्रम में काकोरी ब्रांड हमारे काकोरी के महानायकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’’

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध युद्ध छेड़ने के इरादे से हथियार खरीदने के लिए नौ अगस्त 1925 को लखनऊ के काकोरी में ट्रेन में ब्रिटिश खजाना लूट लिया था। इस ट्रेन डकैती की योजना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्‍ला खां समेत अन्य क्रांतिकारियों ने बनाई थी।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी के कारण दो वर्षों बाद आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की प्रति हेक्टेयर आम उत्पादकता देश की तुलना में लगभग दो गुना है। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने उद्यान और खाद्य प्रसंस्करण विभाग की पहल पर आयोजित आम की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा लखनऊ आम महोत्सव स्मारिका-2022 का विमोचन किया तथा प्रदेश के प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया। 

Web Title: mangoes of Lucknow will be known as Kakori Brand Yogi Adityanath UP Mango Festival 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे