जूही की याचिका पर सुनवाई के दौरान गाने लगा ‘घूंघट की आड़...‘ गाना, तीन बार रोकनी पड़ी वर्चुअल हियरिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2021 07:33 PM2021-06-02T19:33:05+5:302021-06-02T19:37:21+5:30

5जी वायरलेस नेटवर्क को लागू करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वर्चुअल मोड पर हुई सुनवाई के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक शख्स सुनवाई के दौरान गाना गाने लगा। 

Man sings songs from juhi chawla movies during hearing on 5G rollout | जूही की याचिका पर सुनवाई के दौरान गाने लगा ‘घूंघट की आड़...‘ गाना, तीन बार रोकनी पड़ी वर्चुअल हियरिंग

फाइल फोटो

Highlightsजूही चावला की याचिका के दौरान गाया गाना कोर्ट को तीन बार रोकनी पड़ी सुनवाई पुलिस को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश

अभिनेत्री जूही चावला की याचिका पर 5जी वायरलेस नेटवर्क को लागू करने के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। वर्चुअल मोड पर हुई सुनवाई के दौरान उस वक्त अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक शख्स सुनवाई के दौरान गाना गाने लगा। 

दिल्ली हाईकोर्ट की सुनवाई को एक शख्स के चलते एक बार नहीं बल्कि तीन बार रोकना पड़ा। सुनवाई के शुरू होते ही आवाज आने लगी, कहां है जूही मैडम कहां हैं? दिखाई नहीं दे रही है।

इसके बाद 1993 में आई फिल्म हम हैं राही प्यार के फिल्म का गीत 'घूंघट की आड़ से दिलबर का'  गुनगुनाने लगा। इस गायक के बारे में पता नहीं चल सका। जिसके बाद जज ने इसे वर्चुअल हियरिंग से हटाने के लिए कहा। 

तीन बार रोकनी पड़ी सुनवाई

कुछ मिनट बाद वह शख्स एक बार फिर गाना गाने लगा। इस बार उसने, ‘लाल लाल होठों पर गोरी किसका नाम है‘ गाना गया। जिसके बाद कोर्ट को फिर से वर्चुअल हियरिंग में से उसे हटाना पड़ा। हालांकि यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। तीसरी बार उस शख्स ने मेरी बन्नो की आएगी बारात गाना गया। 

कोर्ट ने कार्रवाई का दिया आदेश

इसके बाद कोर्ट का सब्र टूट गया और जज ने नोटिस जारी कर पुलिस को आरोपी की पहचान करने और कार्रवाई करने का आदेश दिया।

5जी नेटवर्क पर रोक लगाने की मांग की

हम आपको बता दें कि जूही चावला ने 5जी नेटवर्क को लागू पर रोक लगाने की मांग की है। इसके पीछे जूही ने नागरिकों, जानवरों और वनस्पतियों पर विकिरण के बुरे प्रभाव की बात कही है। 

Web Title: Man sings songs from juhi chawla movies during hearing on 5G rollout

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे