त्रिपुरा में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, तृणमूल कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की

By भाषा | Published: September 15, 2021 08:08 PM2021-09-15T20:08:33+5:302021-09-15T20:08:33+5:30

Man dies in police custody in Tripura, Trinamool Congress demands judicial inquiry | त्रिपुरा में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, तृणमूल कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की

त्रिपुरा में पुलिस हिरासत में व्यक्ति की मौत, तृणमूल कांग्रेस ने न्यायिक जांच की मांग की

अगरतला, 15 सितंबर त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में डकैती और मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार 35 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को पुलिस हिरासत में मौत मामले में परिवार ने सोनमुरा पुलिस थाने में प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया।

विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस ने इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की।

उप-संभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बानुज बिप्लब दास ने बताया कि आरोपी जमाल हुसैन ने देर रात दो बजे सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उसे निकटतम सोनमुरा अस्पताल ले जाया गया।

दास ने बताया कि डॉक्टरों ने व्यक्ति को मेलाघर अस्पताल में भेजने की सलाह दी। एसडीपीओ ने कहा, ‘‘हुसैन को इलाज के बाद मेलाघर अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उसे फिर सोनमुरा पुलिस थाना लाकर हवालात में बंद कर दिया गया।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी इसके बाद सुबह में कोठरी में मृत पाया गया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिेए भेजा गया। हुसैन का इलाज करनेवाले डॉक्टर पार्थ प्रतिम दास ने बताया कि देर रात दो बजकर 10 मिनट पर उसे मेलाघर अस्पताल लाया गया था और इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

उप जिलाधिकारी और मजिस्ट्रेट (डीसीएम) मानस भट्टाचार्य ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने उन्हें इस घटना के बारे में सुबह आठ बजे जानकारी दी। हुसैन 2009 के एक डकैती मामले और 2016 के मादक पदार्थ संबंधी मामले में आरोपी था और पिछले चार वर्षों से दुबई में काम कर रहा था। वह हाल में दो महीने के लिए घर आया था।

हुसैन की बहन अजुफा ख़ातून ने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में उसके भाई को प्रताड़ित करके मार डाला गया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे भाई को कोई बीमारी नहीं थी। पुलिस इस मामले को निपटाने की कोशिश कर रही है। इस मामले की उचित जांच होनी चाहिए।’’

हुसैन की बहन के आरोपों का समर्थन करते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता सुबाल भौमिक ने कहा कि यह हिरासत में मौत का मामला है और इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Man dies in police custody in Tripura, Trinamool Congress demands judicial inquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे