भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत, स्थानीय लोगों का आरोप- घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 5, 2023 10:31 AM2023-05-05T10:31:27+5:302023-05-05T10:38:31+5:30

अधिकारी के अनुसार, ‘लोगों का दावा है कि यह कार शुभेंदु अधिकारी के काफिले का हिस्सा थी लेकिन हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं।

Man dies after car in Suvendu Adhikari's convoy hits Locals allege | भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत, स्थानीय लोगों का आरोप- घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले की कार से टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत, स्थानीय लोगों का आरोप- घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका

Highlightsदुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम किया।स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका।

कोलकाताः  पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार की टक्कर लगने से कथित तौर पर एक व्यक्ति मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने यह दावा किया है। हालांकि, पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि उक्त वाहन नंदीग्राम के सांसद अधिकारी के काफिले में शामिल था या नहीं।

दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने एक घंटे से अधिक समय तक सड़क को जाम किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद भी काफिला नहीं रुका। जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक शेख इसराफिल एक पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पार कर रहा था, तभी रात करीब साढ़े दस बजे एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।’’

अधिकारी के अनुसार, ‘लोगों का दावा है कि यह कार शुभेंदु अधिकारी के काफिले का हिस्सा थी लेकिन हम अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए हैं। अधिकारी या भाजपा के किसी अन्य नेता ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की। बताया जा रहा है कि राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी मोइना में पार्टी के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। भाषा सुरभि वैभव वैभव

Web Title: Man dies after car in Suvendu Adhikari's convoy hits Locals allege

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे