TikTok निगल रहा है युवाओं की जिंदगियां, वीडियो बनाने में गई दो युवाओं की जान

By एस पी सिन्हा | Published: July 30, 2019 02:55 PM2019-07-30T14:55:12+5:302019-07-30T15:02:08+5:30

बिहारः तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिक टॉक वीडियो बनाने में मंगलवार को हाजीपुर में एक युवक की जान चली गई. वीडियो बनाने में मशगूल युवक को यह तक पता नहीं चला कि ट्रेन एकदम करीब आ गई है और जब तक वह संभलता तब तक उसे ट्रेन से इस कदर झटका लगा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

man death during making video for tiktok in hajipur bihar | TikTok निगल रहा है युवाओं की जिंदगियां, वीडियो बनाने में गई दो युवाओं की जान

Demo Pic

Highlightsटिकटॉक के लिए वीडियो बनाना जानलेवा साबित हो रहा है. टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के मामले में बिहार में अबतक दो युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मंगलवार को हाजीपुर में टिकटॉक के लिए स्टंट कर वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई.

टिकटॉक के लिए वीडियो बनाना जानलेवा साबित हो रहा है. टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के मामले में बिहार में अबतक दो युवाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है. अभी तीन दिन पहले ही टिकटॉक के वीडियो बनाते उफनती नदी में कूदने से दरभंगा में जहां एक युवक की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मंगलवार को हाजीपुर में टिकटॉक के लिए स्टंट कर वीडियो बनाने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई. घटना हाजीपुर-सोनपुर रेलखंड के पुरानी गंडक पुल के पास की है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन का टिकटॉक वीडियो बनाने में मंगलवार को हाजीपुर में एक युवक की जान चली गई. वीडियो बनाने में मशगूल युवक को यह तक पता नहीं चला कि ट्रेन एकदम करीब आ गई है और जब तक वह संभलता तब तक उसे ट्रेन से इस कदर झटका लगा कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

मृतक 18 वर्षीय विवेक कुमार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बागमली मोहल्ले के निवासी रामप्रवेश सिंह का इकलौता पुत्र था. वह इंटर का छात्र था. घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. घटना सुबह करीब नौ बजे के आसपास की है. 

लोगों ने बताया कि विवेक प्रतिदिन सोनपुर पुराना गंडक पुल रोड में सुबह-सुबह दौड़ने जाता था. आज भी वह अपने कुछ मित्रों के साथ सोनपुर पुराना पुल रोड में दौड़ने गया था. इसी दौरान वह हाजीपुर से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन का टिक टॉक वीडियो बनाने लगा और इसी दौरान ट्रेन से उसके सिर में चोट लगी और उसकी जान चली गई. 

बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए और उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

बता दें कि अभी हाल हीं में बिहार के दरभंगा जिले में टिकटॉक वीडियो बनाने के दौरान एक युवक की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई थी. एनडीअरएफ की टीम ने युवक का शव बरामद कर लिया था. 

पुलिस के अनुसार, अदलपुर के कुछ लड़के बाढ़ देखने के लिए बुधवार को केवटी के लैला चौर घूमने गए थे. वहां सभी लड़के पानी के बहाव के संग सेल्फी लेने और टिकटॉक वीडियो बनाने लगे. टिकटॉक वीडियो बनाने के क्रम में 22 साल का कासिफ इफ्तखार पानी में गिर गया और बहने लगा, उसे बचाने के लिए उसका दोस्त अफजल रेहान भी पानी में कूदा. अफजल ने अपने दोस्त को तो बचा लिया, लेकिन खुद पानी की तेज धार में बहकर डूब गया. एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को चौर इलाके से अफजल का शव बरामद किया था.

English summary :
According to the information received, a young man's died in Hajipur on Tuesday while making of Tikk Video in front of moving train. The young man in making the video did not even know that the train has come closer.


Web Title: man death during making video for tiktok in hajipur bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे