ममता कोविड-19 के टीके के वितरण के संबंध में प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होंगी

By भाषा | Published: November 22, 2020 11:12 PM2020-11-22T23:12:55+5:302020-11-22T23:12:55+5:30

Mamta to attend PM's meeting regarding distribution of Kovid-19 vaccine | ममता कोविड-19 के टीके के वितरण के संबंध में प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होंगी

ममता कोविड-19 के टीके के वितरण के संबंध में प्रधानमंत्री की बैठक में शामिल होंगी

कोलकाता,22 नवंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोविड-19 के टीके के वितरण की रणनीति के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मंगलवार को बुलाई गई डिजिटल बैठक में शामिल होंगी।

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।

मोदी के राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा करने और टीक वितरण रणनीति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों, राज्यों और केन्द्र शासित क्षेत्रों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक करने की उम्मीद है।

राज्य में रविवार तक संक्रमण से 8,025 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमण के मामले बढ़कर 4,56,361 हो गए हैं।

पार्टी के नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिले के दौरे पर होंगी ,लेकिन वह प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mamta to attend PM's meeting regarding distribution of Kovid-19 vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे