ममता बनर्जी बंगाल में बना रहीं है ‘‘मिनी पाकिस्‍तान’’: जदयू प्रवक्ता

By भाषा | Published: June 12, 2019 12:04 AM2019-06-12T00:04:54+5:302019-06-12T00:04:54+5:30

 जदयू प्रवक्‍ता अजय आलोक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्‍य में ''मिनी पाकिस्‍तान'' बना रही हैं।

Mamta Banerjee remains in Bengal "Mini Pakistan": JDU spokes | ममता बनर्जी बंगाल में बना रहीं है ‘‘मिनी पाकिस्‍तान’’: जदयू प्रवक्ता

ममता बनर्जी बंगाल में बना रहीं है ‘‘मिनी पाकिस्‍तान’’: जदयू प्रवक्ता

 जदयू प्रवक्‍ता अजय आलोक ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्‍य में ''मिनी पाकिस्‍तान'' बना रही हैं। पटना में मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए आलोक ने आरोप लगाया कि बिहारियों को उनके राज्य से बाहर निकाला जा रहा है और ‘‘हमारे लोगों को उनके राज्य से भागने के लिए मजबूर करने वाले लोग बंगाली नहीं हैं।

वे रोहिंग्या हैं।’’ आलोक ने कहा कि बनर्जी ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को राज्य से बाहर राजग के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए धन्यवाद दिया है, लेकिन इससे उनकी गलतियां कम नहीं हो जातीं। जदयू अपने रूख पर कायम है। आलोक ने यह भी कहा कि बिहार से किसी दूसरे राज्‍य के लोगों को नहीं भगाया जाता है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार नीत जदयू ने गत रविवार को दिल्ली, झारखंड, जम्मू और कश्मीर तथा हरियाणा के विधानसभा चुनाव अपने बलबूते लड़ने की घोषणा की ताकि वह राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर सके ।

बनर्जी जदयू की सहयोगी भाजपा की विरोधी हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार के बाहर राजग के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए धन्यवाद और बधाई दी थी । कुछ दिनों पहले पश्चिम बंगाल के बर्द्धवान जिले में कोलकाता से पटना आ रही एक बस के यात्रियों से एक होटल के मालिक और उसके अन्य कर्मचारियों ने मारपीट की थी।

Web Title: Mamta Banerjee remains in Bengal "Mini Pakistan": JDU spokes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे