शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर घिरीं ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आज आ रहीं दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात?

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 4, 2022 10:00 AM2022-08-04T10:00:49+5:302022-08-04T10:31:41+5:30

सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है। बनर्जी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं।

Mamta Banerjee is coming to Delhi on a four-day visit today can meet PM Modi | शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर घिरीं ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आज आ रहीं दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात?

शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर घिरीं ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आज आ रहीं दिल्ली, पीएम मोदी से करेंगी मुलाकात?

Highlightsममता बनर्जी के गुरुवार दोपहर बाद तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। शाम को टीएमसी के सांसदों के साथ एक बैठक करेंगी। सात अगस्त को नीति आयोग की एक बैठक में भी हिस्सा लेंगी।

नयी दिल्लीः शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर विवादों में घिरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक टीएमसी प्रमुख दिल्ली के चार दिवसीय दौरे पर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं। बताया जा रहा है कि वह सोनिया गांधी और पीएम मोदी से भी मुलाकात करेंगी। इसके अलावा वह सात अगस्त को नीति आयोग की एक बैठक में हिस्सा लेंगी।

ममता बनर्जी के गुरुवार दोपहर बाद तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद वह शाम को टीएमसी के सांसदों के साथ एक बैठक करेंगी। गौरतलब है कि संसद के मौजूदा सत्र में टीएमसी के सांसद महंगाई समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार और उसकी नीतियों का जमकर विरोध कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बनर्जी का संसद के केंद्रीय कक्ष जाने और विपक्ष के कई नेताओं से भी मुलाकात करने का कार्यक्रम है।

ममता बनर्जी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकती है। बनर्जी की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करने की उम्मीद है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकती हैं। प्रधानमंत्री सात अगस्त को नीति आयोग की शासी परिषद की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। परिषद की यह बैठक नियमित तौर पर होती है। इसकी पहली बैठक आठ फरवरी 2015 को हुई थी। गौरतलब है कि बनर्जी पिछले वर्ष इस बैठक में शामिल नहीं हुई थीं। 

Web Title: Mamta Banerjee is coming to Delhi on a four-day visit today can meet PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे