राजीव कुमार ने जताई उम्मीद, ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में जरूर आएंगी

By भाषा | Published: June 8, 2019 03:14 PM2019-06-08T15:14:49+5:302019-06-08T15:14:49+5:30

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा है कि यह बेकार की कवायद है क्योंकि आयोग को राज्यों की योजनाओं के समर्थन के लिए किसी तरह का अधिकार नहीं है।

Mamata Banerjee will take part in Niti aayog meeting says rajeev kumar | राजीव कुमार ने जताई उम्मीद, ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में जरूर आएंगी

राजीव कुमार ने जताई उम्मीद, ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में जरूर आएंगी

Highlightsपीएम मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है, ‘‘नीति आयोग के पास वित्तीय अधिकार नहीं है

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आयोग की संचालन परिषद की 15 जून को होने वाली बैठक में शामिल होंगी।

कुमार ने शनिवार को यहां कहा, ‘‘हमने उन्हें पूरे सम्मान के साथ आमंत्रित किया है और मुझे अभी भी उम्मीद है कि वह मेरा व्यक्तिगत निमंत्रण स्वीकार करेंगी और 15 जून की बैठक में शामिल होकर नीति आयोग में और सुधार के लिए अपने विचारों से हमें अवगत कराएंगी।’’

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार करते हुए कहा है कि यह बेकार की कवायद है क्योंकि आयोग को राज्यों की योजनाओं के समर्थन के लिए किसी तरह का अधिकार नहीं है।

पीएम करेंगे अध्यक्षता 

मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में देश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस बैठक में शामिल नहीं होने के बारे में सूचित किया है।

बनर्जी ने पत्र में लिखा है, ‘‘नीति आयोग के पास वित्तीय अधिकार नहीं है और उसके पास राज्यों की योजनाओं का समर्थन करने के लिए भी अधिकार नहीं हैं। ऐसे में आयोग की बैठक एक बेकार की कवायद है।’’

कुमार ने कहा कि नीति आयोग के पाास प्रोत्साहन देने का अधिकार है और वह प्रतिस्पर्धा तथा सहकारिता के संघवाद के आधार पर आगे बढ़ता है।

इससे पहले एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को तेज करने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, निर्यात और निजी निवेश जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। 

Web Title: Mamata Banerjee will take part in Niti aayog meeting says rajeev kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे