ममता बनर्जी ने AIMIM पर लगाया बीजेपी की 'बी' टीम होने का आरोप, ओवैसी ने दिया ये जवाब

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2019 02:31 PM2019-11-19T14:31:18+5:302019-11-19T14:31:18+5:30

ममता बनर्जी ने AIMIM पर हमला बोलते हुए कहा, 'चरमपंथ अल्पसंख्यकों से भी बाहर आ रहा है। ये ठीक वैसा ही है जैसा हिंदुओं से चरमपंथ की बातें सामने आती हैं। एक राजनीतिक पार्टी है और वे बीजेपी से पैसे ले रही हैं।'

Mamata Banerjee vs Asaduddin Owaisi: west bengal chiefminister alleges political party from Hyderabad taking money from BJP | ममता बनर्जी ने AIMIM पर लगाया बीजेपी की 'बी' टीम होने का आरोप, ओवैसी ने दिया ये जवाब

ममता बनर्जी के आरोप पर ओवैसी का जवाब (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोप पर असदुद्दीन ओवैसी ने दिया जवाबओवैसी ने कहा- ये उनका डर और उनकी कुंठा है, दीदी बताएं बीजेपी ने कैसे बंगाल में 18 सीट जीत लिए

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी की 'बी' टीम होने का आरोप लगाया है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि ऐसी पार्टियां बीजेपी से पैसे ले रही हैं। हालांकि, ममता ने किसी भी पार्टी या नेता का नाम नहीं लिया लेकिन ये साफ था कि उनका निशाना किस ओर है।

ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में सोमवार (18 नवंबर) को एक कार्यक्रम में ओवैसी पर ये गंभीर आरोप लगाये। वहीं, ओवैसी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ये ममता के डर और उनकी कुंठा को दर्शाता है।  

न्यूज एजेंसी एएनआई के अमुसार ममता बनर्जी ने कहा, 'कट्टरवाद अल्पसंख्यकों से भी आ रहा है। ये ठीक वैसा ही है जैसे हिंदुओं में भी कट्टरवादी होते हैं। एक राजनीतिक पार्टी है और वे बीजेपी से पैसे ले रही हैं। वे पश्चिम बंगाल से नहीं बल्कि हैदराबाद से हैं।'


ओवैसी ने दिया ममता के आरोप पर जवाब

इन आरोपों पर ओवैसी ने कहा, 'मेरे खिलाफ ऐसे आरोप लगाकर आप (ममता बनर्जी) बंगाल के मुस्लिमों को ये संदेश दे रही हैं कि ओवैसी की पार्टी अब राज्य में एक बड़ी ताकत है। ममता बनर्जी ऐसी टिप्पणियां कर अपने डर और कुंठा को दिखा रही हैं।' 

ओवैसी ने ट्वीट कर भी ममता बनर्जी पर हमला बोला। ओवैसी ने ट्वीट किया, 'बंगाल के मुसलमानों किसी भी अल्पसंख्यक के मानव विकास सूचकांकों में सबसे खराब हैं, और ये कहना धार्मिक कट्टरता नहीं है। अगर दीदी 'हैदराबाद से' हममें से ज्यादातर के बारे में अगर चिंतित हैं तो उन्हें बताना चाहिए कि बीजेपी ने कैसे बंगाल में 42 में से 18 सीट जीत लिए।'

Web Title: Mamata Banerjee vs Asaduddin Owaisi: west bengal chiefminister alleges political party from Hyderabad taking money from BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे