दिल्ली के मंच से पीएम मोदी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- 56 इंच की छाती तो रावण की भी थी

By पल्लवी कुमारी | Published: February 13, 2019 08:51 PM2019-02-13T20:51:58+5:302019-02-13T20:51:58+5:30

नरेन्द्र मोदी सरकार और बीजेपी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल द्वारा संचालित इस रैली को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, राकांपा के शरद पवार और माकपा के सीताराम येचुरी ने भी संबोधित किया।

mamata banerjee says narendra modi 56 inch chest like ravana and gabber | दिल्ली के मंच से पीएम मोदी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- 56 इंच की छाती तो रावण की भी थी

दिल्ली के मंच से पीएम मोदी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी, कहा- 56 इंच की छाती तो रावण की भी थी

Highlightsअरविंद केजरीवाल ने कहा- दिल्ली और कोलकाता पर कब्जा करने का सपना कौन देखता है? पाकिस्तान का प्रधानमंत्री।ममता बनर्जी ने CBI विवाद पर कहा, CBI के 40 अधिकारियों’’ को भेजना पश्चिम बंगाल की निर्वाचित सरकार पर हमला है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार 13 फरवरी को दिल्ली विपक्ष पार्टी की धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं। अरविंद केजरीवाल जिस रैली का संचालन कर रहे थे, उसी मंच से ममता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कोलकाता में सीबीआई भेजने पर तंज कसते हुए कहा कि भेजो आप सीबीआई को हमारे पास, मैं अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाऊंगी। ममता बनर्जी ने 56 इंच की छाती पर वार करते हुए कहा, 56 इंच की छाती तो रावण की भी थी।   

ममता ने पीएम मोदी और शाह पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जिसने लोगों का खून पीया, वे लोग देश पर राज कर रहे हैं। हमें गुजरात का दिन याद है। ममता ने कहा,  भेजो सीबीआई वालों को, अपने हाथ से खाना बनाकर खिलाऊंग। ममता ने कहा कि आइए यूनाइटेड भारत बनाएं। डेमोक्रेसी अब मोदीक्रेसी बन गया है।  

संविधान की धज्जियां उड़ाने, लोकतंत्र खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं मोदी : केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह संविधान की धज्जियां उड़ाने और लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि मोदी को भारत और फ्रांस के बीच राफेल सौदे से जुड़े समझौते पर सच बोलना चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री के तौर पर वह देश के प्रति जवाबदेह हैं।

उन्होंने राफेल मुद्दे पर टिप्पणी ऐसे समय की जब बृहस्पतिवार को इस समझौते पर कैग की रिपोर्ट संसद में पेश की गई।

केजरीवाल ने दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित विपक्षी दलों की रैली में कहा, ‘‘मोदी संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। वह लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं।’’ 

चिटफंड मामलों में जांच के संबंध में कोलकाता पुलिस आयुक्त के आवास पर सीबीआई के कई अधिकारियों के जाने पर पैदा विवाद के संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली से ‘‘सीबीआई के 40 अधिकारियों’’ को भेजना पश्चिम बंगाल की निर्वाचित सरकार पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने बीते चार साल में भ्रष्टाचार रोधी शाखा पर ‘‘कब्जा’’ कर लिया है।

केजरीवाल ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ‘‘दिल्ली और कोलकाता पर कब्जा करने का सपना कौन देखता है? पाकिस्तान का प्रधानमंत्री।’’ 

इस रैली को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अलावा तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला, राकांपा के शरद पवार और माकपा के सीताराम येचुरी ने भी संबोधित किया।(पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: mamata banerjee says narendra modi 56 inch chest like ravana and gabber